यह विकास को गति देने का चुनाव : अशोक सिंह
ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में हनुमान नगर, गोला का मंदिर व 9 नं. लाइन में नुक्कड़ मीटिंग हुई । जिसमें अशोक सिंह ने कहा कि ये चुनाव आम मतदाताओं के सम्मान व स्वाभिमान का चुनाव है । क्षेत्र के विकास को गति देने का चुनाव है । मै आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र से गुंडाराज, लूट, भ्रष्टाचार, बिजली समस्या, दूर करने और आदमी के हक और सम्मान के लिए संघर्ष करूंगा । मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले है । श्रीमंत सिंधियां जी के हाथ मजबूत करने के लिए व क्षेत्र के विकास के लिए आप 30 अप्रैल का समय कांग्रेस को जिताने के लिए दें ।
इन मीटिंगो में अशोक शर्मा, राजेन्द्र नाती, वीरेन्द्र तोमर, राकेश घाकड़े, चंदेश पवैया, देवेन्द तोमर, कल्लू दीक्षित, महेश परमार, कुलदीप चौहान, समीर भाई, रामनरेश परमार, धनीराम खोइया, रामबाबू शर्मा, सियाराम समाधिया, नत्थू सिंह जादौन, श्याम सिंह चौहान, नगर पाल आर्य, रनवीर परमार, विक्रम सिकरवार, आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित थें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें