शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

सिर्फ कांग्रेस लौटा सकती है मिल मजदूरों के घरों में खुशियाँ

सिर्फ कांग्रेस लौटा सकती है मिल मजदूरों के घरों में खुशियाँ

ग्वालियर 23 अप्रैल । उपनगर ग्वालियर के श्रमिक नेताओं एवं जेसी मिल के सैकड़ो मजदूरों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर वक्तवय में आरोप लगाया है कि भाजपा की पहवा सरकार नें 28 अप्रैल 92 को जेसी मिल बंद कराकर 8500 श्रमिको को बेरोजगार कर दिया था जबकि श्रीमती यशोधरा राजे सिंधियां ने भाजपा सांसद रहते हुए जेसी मिल के श्रमिको एवं ग्वालियर के विकास लिए कोई कार्य नही किया ।

     श्रमिक नेता रंजीत चौधरी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष जलसिंह सिंकरवार, सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचम सिंह यादव, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रांतीय संगठन मंत्री रामप्रकाश सवित, जनता वस्त्र उद्योग, मजदूर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश शंकर वाजपेयी, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रातीय उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पवार, इंटक के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन लाल साबू, के. सी. वर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ समाज सेवी राधाकिशन जादौन, मजदूर संघ के उपाध्यक्ष भूरेसिंह भदौरिया, कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृज पाल सिंह तोमर, दर्शन लाल बाथम, आदि ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाजपा नही चाहती कि जेसी मिल श्रमिको की देनदारियाँ चुकाई जाएं और जेसी मिल के पीड़ित श्रमिको को न्याय मिलें । ऐसी श्रमिक विरोधी भाजपा को हराकर सबक सिखाने है । मजदूर नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मिल श्रमिको के हक की हर लड़ाई में तन-मन-धन से सदैव सहयोग किया है । पूर्व मंत्री राजेंन्द्र सिंह ने श्रमिको के धरना आंदोलनों आदि में तन-मन-धन से सदैव सहयोग किया है इसलिए मिल श्रमिकों ने एकजुट होकर संकल्प लिया है कि वे कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से जिताने के लिए वे घर-घर जाकर जनसंपर्क करेगें एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिंयां को हराएंगें । तभी जेसी मिल मजदूरों के हितो की रक्षा संभव हो सकेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: