शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

कोरी समाज कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में प्रचार में जुटा

कोरी समाज कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में प्रचार में जुटा

ग्वालियर 23 अप्रैल । स्थानीय कोरी समाज के वरिष्ठ नेताओं ने एक संयुक्त बैठक कर कांग्रेस पार्टी को दलितों एवं समाज के कमजोर तबके की सच्ची हितरक्षक पार्टी बताते हुए कहा कि तीस अप्रैल को होने वाले मतदान में ग्वालियर का समूचा कोरी समाज एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को लाखों मतों के अंतर से विजयी बनाएगा । बैठक में कहा गया कि कोरी समाज के हितों की रक्षा दिल्ली में हर वक्त रहने वाला जनप्रतिनिधि ही कर सकेगा । बैठक में कोरी समाज के वरिष्ठ नेता अमर सिंह माहौर, बी0 एल0 कोरी, बाल माहौर, रामबाबू माहौर, सुरेन्द्र कोरी, कमल माहौर, नगरपाल आर्य, शोभाराम माहौर, बृज किशोर वर्मा, प्रेम सिंह कोरी, लाल सिंह ककरेडिया, माधव सिंह कोरी, हरि सिंह शाक्य, राजेन्द्र शाक्य, सुरेन्द्र नवरंग, बाबूराम शाक्य समेत बड़ी संख्या में कोरी समाज के लोग शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: