शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

राठौर समाज ने लिया कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जिताने का संकल्प

राठौर समाज ने लिया कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जिताने का संकल्प

 

ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के परिवार को पिछली तीन पीढ़ियों से ग्वालियर के राठौर समाज से गहरा ताल्लुक है । कक्का डोंगर सिंह से लेकर राजेन्द्र सिंह एवं अशोक सिंह तक राठौर समाज के हर सुख-दुख में साथ रहे हैं, इस बार राठौर समाज अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर अपने पारिवारिक संबंधों को निभाएगा । ग्वालियर के राठौर समाज की आज हुई बैठक में सर्वसंमति से यह संकल्प लिया गया । बैठक में राठौर समाज के गणमान्य नेता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे । वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एवं स्वयं श्री अशोक सिंह हमेशा राठौर समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत रहे हैं । राठौर समाज के सभी बंधुओं ने श्री अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया । बैठक में राठौर समाज के गणमान्य लोगों में जगदीश राठौर, ओमहरी राठौर, गणेश राठौर, देवेन्द्र राठौर, रवि माहौर, मनीष राठौर, राकेश साहू, बसंत साहू, विद्या राठौर, केशव लाल साहू आदि सहित अनेक लोग शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: