शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

जीवन का हर पल आप लोगों के बीच , जिया है और जिऊंगा : अशोक सिंह

जीवन का हर पल आप लोगों के बीच , जिया है और जिऊंगा : अशोक सिंह

ग्वालियर 10 अप्रैल 2009 । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने ग्वालियर ग्रामीण मेरी जन्मभूमि और डेढ़ सौ वर्षों से मेरी व मेरे परिवार की कर्मभूमि रही है । मैं आपके बीच पैदा हुआ, पला, बड़ा हुआ और आपके बीच ही जीवन की आखिरी सांस लूंगा । मेरे जीवन का हर एक पल क्षेत्र के विकास और आपके सुख-दुख में साथ रहकर बिताऊंगा ।

      श्री सिंह ने यह बात ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

      श्री सिंह ने कहाकि इस क्षेत्र का बच्चा से लेकर बुजुर्ग तक मेरे परिवार के संपर्क में है । शादी-विवाह, भागवत हो या दु:ख तकलीफ या प्राकृमिक आपदा की घड़ी, ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलेगा जब उस मौके पर मेरे घर-परिवार का कोई न कोई सदस्य मौजूद न रहा हो । जब भी मौका मिला हम लोगों ने यथा संभव विकास कार्य भी कराए । क्षेत्र के लोगों से भी हम लोगों को सदैव ही भरपूर प्यार स्नेह और समर्थन मिला । इस बार मुझे फिर से आपके स्नेह और समर्थन की दरकार है और यही गुजारिश करने आया हूं कि 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव में आप लोग कांग्रेस के पक्ष में व्यापक मतदान कर भारी मतों से जीत दिलाएं ।

      श्री सिंह ने शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान की शुरूआत ग्राम गिरगांव के प्रसिद्व महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ की । इसके बाद उन्होंने ग्राम महाराजपुरा, गिरगांव, लक्ष्मनगढ़, बरैया, खेरिया क्रेशर, डांग गुठीना, सिहोली, गुठीना, बहादुरपुर, सरसपुरा, फूलपुरा, अड़ूपुरा, सूरजपुरा, सुमेरपाड़ा, पारसेन, सुनारपुरा, बिल्हेटी, ककरानी, सुपावली, बेरजा, रतवाई तथा हसनपुरा में जनसंपर्क किया तथा जनसभाओं को संबोधित किया । इन सभी गांवों में पहुंचने पर अशोकसिंह का ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया । युवाओं में अशोक सिंह से मिलने और उनका स्वागत करने होड़ मची हुई थी । श्री सिंह के इस दौरे में सर्वश्री पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, विधायक लाखन सिंह यादव, बैजनाथ सिंह घुरैया, अलवेल सिंह राणा, अजमेर सिंह राणा, महेन्द्र सिंह गुर्जर, दशरथ सिंह गुर्जर, जसराम, पुष्पेन्द्र किरार, कल्याण सिंह कंसाना, बच्चूसिंह राणा, केदार सिंह किरार, भीकम सिंह, मुन्नालाल माहौर, सरजू कटारे, बाबूसिंह परिहार, बेताल सिंह परिहार, सत्यनारायण, गेंदालाल, आनंद मिश्रा, कालीचरण, बादशाह सिंह सरपंच, गब्बर सिंह, बद्री, बनवारी, लाखन सिंह, रणवीर सिंह, मानसिंह, शिवनारायण सरपंच, कैलाश सिंह सरपंच, रामेश्वर सिंह, एहवरन सिंह, राजेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, वीरेन्द्र सिंह सरपंच, चंद्रभान सिंह, माखन सिंह परिहार, जगन्नाथ सिंह, नरेश सिंह, भगवान सिंह गुर्जर, बिजेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, अमृतलाल, जसवंत गुर्जर, कल्याण सिंह, लालाराम, रामकिशन सरपंच आदि उनके साथ थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: