शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

कार्यकर्ता स्वंय प्रत्याशी मानकर जुटें, पिन्टो पार्क पर चुनाव कार्यालय उद्धटित

कार्यकर्ता स्वंय प्रत्याशी मानकर जुटें, पिन्टो पार्क पर चुनाव कार्यालय उद्धटित

      ग्वालियर 10 अप्रैल 2009ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहाकि वे कांग्रेस की असली ताकत हैं । मैं तो आपको आपकी ताकत का एहसास कराने आया हूं कि आप चुनावी युद्व में स्वंय को प्रत्याशी मानकर जुटें । चुनावों में आपनकी मेहनत से कांग्रेस को विजयश्री मिलेगी और उसके बाद जिम्मेदारी मेरी होगी और मैं भरोसा दिलाता हूं कि जीत के बाद हर कार्यकर्ता को इस बात का अहसास कराने में कोई कोर-कसर नहीं रखूंगा कि वह स्वयं ही सांसद है ।

       उन्होंने यह बात पिंटो पार्क पर कांग्रेस के चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्धाटन के बाद कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक को संबोधित करते हुए कही । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया और संकल्प व्यक्त किया कि वे इस क्षेत्र से कांग्रेस की रिकार्ड मतों से जिताएंगे। इस कार्यक्रम में डा0 दर्शन सिंह, रामसुदंर सिंह, हरजीत सिंह, हरीसिंह, रामकुमार राठौर, दशरथ सिंह, भगवानदास, महेन्द्रसिंह पूर्व पार्षद, मुंशीसिंह यादव, जगदीश सिंह, दशरथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, शिवनारायण सिंह, हरवीर सिंह, राजवीर, पूरनसिंह, बेताल सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: