शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

अल्पसंख्यक एकता परिषद की बैठक आज

अल्पसंख्यक एकता परिषद की बैठक आज

       ग्वालियर । अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद म0 प्र0 द्वारा 11 अप्रैल 09 को सुबह 9:30 बजे डी0 एम0 होटल बस स्टैण्ड के पास एक मीटिंग अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की आयोजित की गई है, जिसके मुख्य अतिथि सेवा निवृत आईएएस जनाब हाजी शहजाद खान होंगे ।

       बैठक का मूल उद्देश्य ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी भाई श्री अशोक सिंह के समर्थन में जुटने की रणनीति तैयार करना है । परिषद ने समस्त अल्पसंख्यक भाईयों से गुजारिश की है कि वे इस मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की कृपा करें ।

अशोक सिंह के रविवार के कार्यक्रम

       कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह 11 अप्रैल 09 शनिवार को प्रात: 7 से 10 बजे युवाओं की एक अनौपचारिक बैठक को संबोधित करेंगे तदुपरांत कुम्हरपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दिन में ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई बैठकों में शिरकत करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: