शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मांग रहे हैं वोट

कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर मांग रहे हैं वोट

ग्वालियर 10 अप्रैल 2009 । कांग्रेस के सहज सुलभ व लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे अब कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने द्वार-द्वार जाकर दस्तक देना और वोट मांगना शुरू कर दिया है । इसके तहत कार्यकर्ताओं ने अनेक क्षेत्रों में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिये वोट मांगे ।

 

वार्ड 21 में मांगे घर-घर वोट

       ग्वालियर थाटीपुर जोन कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि आज वार्ड 21 के हरनामपुरा बजरिया, इन्द्रानगर, कुबेर आश्रम, नितिन नगर, मेहरा गांव में जनसंपर्क किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, रमेश कनौजिया, गणेश शाक्य, गंगा सविता, उषा शर्मा, उर्मिला सखवार, रामकली, कमला गहलौत, धनकीबाई, तेजपाल शाक्य, पूरन चन्द्र, हुकुम सिंह, शिवसिंह राठौर, सविता गर्ग, कुसुम भटेले, सतीश भदौरिया, संतोष भदौरिया, पुष्पलता जादौन, उषा गहलोत, संतोष प्रजापति, श्यामवती परिहार, रामकिशन शर्मा सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे ।

सिटी सेन्टर में किया जनसंपर्क

 

       श्री अशोक सिंह के समर्थन में क्षेत्रीय पार्षद श्री नरेन्द्र सिंह एंव मनोज यादव, प्रदेश महासचिव सिंधिया ब्रिगेड के साथ मनोहर एनक्लेब, राजबाग कॉम्पलेक्स, अर्जुन नगर में घर-घर जाकर श्री अशोक सिंह जी के लिये अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है । जनसंपर्क में उनके साथ अतुल छिरौलिया, गोविन्द पहारिया (गुप्पू), गौरव शर्मा, राकेश अग्रवाल, श्रीमती आशा अग्रवाल शामिल थे ।

 

ब्राह्मण समाज ने अशोक सिंह को दिया आशीर्वाद

       ग्वालियर । ब्राह्मण समाज के सभी उपवर्गीय संगठनों के पदाधिकारी सनाढय सभा के अध्यक्ष जयराम पचौरी, आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष आनंद गौड़, कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रेम नारायण दीक्षित, ब्राह्मण्ा युवक युवती परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ब्राह्मण महासभा के संयोजक रघुवर दयाल पाठक, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदीप शर्मा, विश्म्भर व्यास, पूर्व एडीजीपी, श्याम शुक्ला, पूर्व अति0 पुलिस अधीक्षक, एम0 एल0 शर्मा, पूर्व पुलिस अधीक्षक जे0 पी0 शर्मा, पूर्व अति0 पुलिस अधीक्षक पी0 के0 दीक्षित, पूर्व अति0 कलेक्टर पी0 डी0 मिश्रा, स्वतंत्रता सैनानी जानकी वल्लभ भार्गव, महेश मुदगल, नारायण प्रसाद कटारे, पं0 वासुदेव शर्मा, कृष्णकांत समाधिया, भार्गव ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं0 आशाराम भार्गव, बसंत खेमरिया, ब्रह्म भट्ट समाज के अशोक प्रेमी, पिंकी पंडित, जीतू शर्मा, विजय शर्मा ने अशोक सिंह से भेंटकर ब्राह्मण समाज की तरफ से पूर्व समर्थन देने का विश्वास दिलाया । ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने गतदिवस गोले का मंदिर सीताराम की गली, पंडित बिहार में अशोक सिंह के समर्थन में घर-घर जाकर संपर्क किया ।

 

 

मुरार में कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे वोट मांगने

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में सिंहपुर रोड, पृथ्वी राज मार्ग, तिकोनिया, कम्पनी बाग रोड, हरदेव सिंह की टाल पर जनसंपर्क किया । जनसंपर्क कार्यक्रम में श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के साथ विजय सिंह सखवार, रमेश पाल, नारायण पाण्डे, भगवानदास पाण्डे, मुईनउद्दीन वेग, राकेश सोलंकी, बृजेश शुक्ला, मौहम्मद सादिक, जगदीश टमोरिया, कैलाश भदौरिया, कैलाश चन्द्र बरैया, मंगल चन्द्र यादव, राम प्रसाद मुढेले, रामजी मिश्रा, नाथूराम शिवहरे, आशाराम सरपंच आदि कांग्र्रेसी शामिल थे ।

 

अल्पसंख्यकों ने लिया अशोक सिंह के लिए एकजुट होने का संकल्प

      ग्वालियर । अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष जनाब इरशाद अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने बयान में कहा है कि एक बैठक चन्द्रवदनी के नाके पर अल्पसंख्यक वर्ग की आयोजित की गई है जिसमें रिटा0 आई0 0 एस0 जनाब शहजाद खान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे , कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब हाजी हसन खान ने की, इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहजाद खान ने बताया कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो समुदायों का सम्मान करती है और भाजपा ऐसी पार्टी है जो नफरत की भावना पैदा करती है । कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक , पिछड़ा वर्ग व दलितों की हमेशा शुभ चिन्तक रही है । कांग्रेस पार्टी ने तमाम ऐसी लाभकारी योजनाएं बनाई हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल सके ।

       ग्वालियर शहर के तमाम अल्पसंख्यक भाईयों से अपील करते हुए कहाकि आगामी 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाई अशोक सिंह को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनायें । ये चुनाव नगर पालिका विधान सभा एवं पंचायत का चुनाव नहीं है यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है । कांग्रेस से प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह पुन: उम्मीदवार हैं जिन्होंने पांच साल में इमानदारी की छाप छोड़ी है । अल्प संख्यक पिछड़ा वर्ग एवं दलित वर्ग के लिये तमाम योजनाएं बनाकर आम आदमी को सीधा लाभ देने का प्रयास किया है ।

       ग्वालियर शहर में नुक्कड़ बैठक आयोजित की है जिसमें आपागंज, छुट्टा की बजरिया, ईदगाह कम्पू, नाका चन्द्रवदनी आदि जनसंपर्क में परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष इरसाद अहमद ग्वालियर चम्बल संभाग के प्रभारी जनाब नसीर मौहम्मद आसीन संगठन मंत्री शराफत अली, जिलाअध्यक्ष जुहूर खां संभागीय उपाध्यक्ष डा0 शकील अहमद, जलालउद्दीन खान मंसूरी, बाबू खां टेलर्स, बाबू खां नेताजी, सैयद अली, नब्बी खां, सतीश चन्द्र जैन, लज्जाराम यादव, अनवर खान, मेव जफर उल्ला, सिराज खान आदि उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: