हर मतदाता के साथ रखूंगा सीधा संपर्क : अशोक सिंह
ग्वालियर 11 अप्रैल 2009 । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा है कि वे न केवल ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लोगो के साथ बैठकर कार्ययोजना बनाएंगे वही आम जनता को अपने सांसद से मिलने के लिए न तो निजी सचिवो की दीवार का सामना करना पडेग़ा और न सुरक्षा गार्डो की झिड़कियो से दो-चार होना पडेग़ा । जन प्रतिनिधि और आम जन के बीच सीधा और चौबीसो घंटे का रिश्ता रहेगा ।
श्री सिंह ने यह बात युवाओ के सम्मेलन तथा ग्वालियर शहर व ग्रामीण क्षेत्र मे आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित करते हुए कही । इन कार्यक्रमो मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र मोहन नागोरी, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, राजवीर सिंह राठौड़, विजय सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र शर्मा, अजीत मिश्रा, व्ही कुमार अवस्थी, राकेश मंगल उनके साथ थे ।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने स्वतत्रंता पश्चात से ही युवाओ को राष्ट्र की मुख्यधारा मे लाने का प्रयास किया । राजनीति मे युवाओ को प्रतिनिधित्व देने की शुरूआत कांग्रेस ने की और स्व0 राजीव गांधी ने पहली बार देश के युवाओ के लिए कम्प्युटर शिक्षा से जोड़ा जिसके कारण भारतीय नौजवान आज पूरी दुनियॉ मे छाए हुए है । अब देश मे श्री राहुल गांधी और अंचल मे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाआें की आशा के केंद्र बने हुए है लेकिन उनके प्रयास तभी सफल और सार्थक होगें जब उनको राजनीतिक शक्ति प्रदान करे । इसका एकमात्र तरीका है कांग्रेस को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भारी बहुमत से विजयी दिलाएं ।
श्री सिंह ने कहा कि विगत पांच वर्ष मे केंद्र की यूपीए सरकार ने देश के विकास और सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए है उसकी सराहना न केवल देश बल्कि दुनियां मे हो रही है । दुनियां के सभी विभिन्न देशो मे मंदी का व्यापक असर रहा हुआ है नही श्रीमती सोनिया गांधी के मार्गदर्शन और डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व मे यूपीए सरकार ने जो नीतियां अपनाई उससे देश की अर्थव्यवस्था और आम आदमी मंदी के असर से दूर रहा । आतंकवाद से निपटने का मामला हो या ग्रामीणो को रोजगार देने के ग्रामीण रोजगार गांरटी लागू करने का मामला यूपीए सरकार ने शानदार काम किया । इसके जबाव मे अन्य दल किसी योजना पर नही बल्कि जाति, धर्म, और सामाजिक समरसता समाप्त कर लोगो के वोट हथियाना चाहते है, मतदाता इससे सावधान रहें और पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भारी मतो से कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करें ।
अशोक सिंह के आज के कार्यक्रम : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह रविवार 12 अप्रैल 2009 को संसदीय क्षेत्र करैरा विधानसभा क्षेत्र मे तूफानी जनसंपर्क दौरा करेगें । वे इस दौरान 27 गांवो मे जनसभाएं करेगें । आठ चुनाव कार्यालयो के उद्धाटन कार्यक्रमो मे मौजूद रहेगें । श्री सिह रात 8 बजे ग्वालियर लौटकर प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन मे शामिल होगें तथा दलित वर्ग के युवाओ की एक बैठक मे शिरकत करेगें । रात लगभग 10 बजे वे वरिष्ठ नेताओ की अनौपचारिक बैठक मे भाग लेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें