गांवो और किसानो की हमदर्द सिर्फ कांग्रेस पार्टी है : राजेन्द्र सिंह
ग्वालियर 11 अप्रैल 2009 । पूर्वमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपनी विकास योजनाएॅ बनाते समय अपना सारा ध्यान गांव, ग्र्रामीण, किसान और खेतिहर मजदूरो की जरूरतो पर रखती है वृध्दावस्था पेंशन हो ग्रामीण विद्युतीकरण हो, गांवो मे सड़को का जाल बिछाना हो, या ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना को पूरे देश मे लागू करने का निर्णय कांग्रेस की सरकार ने ही लिया और इससे गांव, ग्रामीण्ा और किसान की तकदीर बदलना शुरू हुई । इन योजनाओ को और बेहतर परिणाम मिलें इसके लिए देश मे पुन: यूपीए सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को अपना व्यापक जनसमर्थन प्रदान करें ।
श्री सिंह ने यह बात ग्राम मोहना, करही, रामपुर, बन्हैरी, पाटई, आरौन, जौरासी, बमरोली, बालाजी धाम, मेहगांव, गिजौरा, पिछोर, आदि गांवो मे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के जनसमर्थन मे विशाल जनसभाओ तथा बैठको को सम्बोधित करते हुए कही । उनके साथ इन दौरो मे राधाकिशन, रविन्द्र कुमार जैन, लक्ष्मीनारायण शर्मा, शिवसिंह गुर्जर, आर. पी. धाकड़, सगीर अहमद, वेदप्रकाश रावत एडवोकेट, उत्तम सिंह, मुन्नालाल धाकड़, बादशाह ंसिंह, गनपत, अशोक आदिवासी, लक्ष्मीसिंह, प्रेमचंद्र, अशोक सिंह रावत, रघुवीर, भारत सिंह, चंदन सिंह, फल्लू, रघुवीर रावत, गजेन्द्र सिंह, अम्बरीश शर्मा, आलोक शर्मा, रंगनाथ तिवारी, सतेन्द्र दुबे, डा0 अनरेश कैलासिया, बिजेन्द्र सिंह परिहार सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें