दलित युवाओं की बैठक मे लिया गया कांग्रेस को समर्थन वोट देने का निर्णय
ग्वालियर 11 अप्रैल 2009 । दलित युवा छात्रो ने निर्णय लिया है कि वे वोटो के समय दलितो को बहकाने वाली भारतीय जनता पार्टी के बहकावे मे इस बार नही आएगें और दलितो की भलाई और उत्थान के लिए सदैव समर्पित कांग्रेस पार्टी को ही समर्थन करेंगे ।
सैकड़ो दलित युवा छात्रो ने अम्बेडकर पार्क मे हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया । बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप सिंधिया बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव युवा नेता राजेश कटारे और जगदीश गौतम ने भाग लिया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा म0 प्र0 के बेरोजगार युवाओ के साथ संविदा शिक्षक भर्ती मे छल किया गया । करोड़ो रूपये चालान के द्वारा इन युवाओ से भर्ती परीक्षा के नाम पर लूटे तथा वर्तमान मे जो राशि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रो को छात्रवृत्ति के रूप मे मिलती थी उसको घटाकर राज्य शासन ने कम कर दी है । तथा जिन छात्रवासो मे सफाई कर्मचारी द्वारा की जाती थी वह काम अब छात्र-छात्राओ को ग्रामीण छात्रावासो मे स्वंय करना पड़ रहा है । यह सब सुविधा कांग्रेस सरकार के समय हम को उपलब्ध थी परन्तु अब भाजपा शासन के राज्य मे सब कुछ कटौती की जा रही है उन्होने कहा कि समय आ गया है कि हम सब भाजपा को सबक सीखा सके । इसी कढ़ी मे के. के चौहान वाल्मीकी ने कहा कि भाजपा के नगर निगम महापौर ने तीन वर्ष पूर्व वाल्मीकी समाज के लोगो को धरना के समय आश्वासन दिलाया था कि में सरकार से परमिशन लेकर छ: माह मे 500 सफाई कर्मचारी की भर्ती कराऊंगाा आप सफाई को ठेके पर जाने दे यह व्यवस्था अलग है । इसका भर्ती से कोई लेना देना नही है परन्तु नगर निगम के महापौर व भाजपा सरकार ने समाज के साथ धोखा किया है । अब हम सभी समाज बन्धु भाजपा के षडयंत्र मे नही आने वाले । कार्यक्रम का संचालन जगदीश गौतम ने किया आभार-धनपाल जाटव ने किया सभा मे मनोज चौरसिया, विजय बिसौरिया, लखन जाटव, विशन पारघे, राजेश बाबू, मनीष कन्नोजिया, रमेश खटिक, सोनू धानुक, बन्टी लुडेले, भोला वाल्मीकी, आकाश वाल्मीकी, बबलू बैरूआ, रवि खरे, दीपक शाक्य, मनोज कटौरिया, पूरन धोलपुरिया, अमर सिंह राजौरिया, राजेन्द्र बाथम, बान माहौर, माया कुशवाह, गोविंद सोनवाल, रामदास गौहर, रवि चाबडीयां, मनीष, नवीन उपाध्याय, आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें