रविवार, 12 अप्रैल 2009

कांग्रेस के लिए घर-घर जाकर मांगे वोट, ब्लॉक क्रमांक 7 व 8 मे कांग्रेस कार्यालय के उद्धाटन मे किया गया जनसंपर्क

कांग्रेस के लिए घर-घर जाकर मांगे वोट, ब्लॉक क्रमांक 78 मे कांग्रेस कार्यालय के उद्धाटन मे किया गया जनसंपर्क

ग्वालियर 11 अप्रैल 2009   शहर जिला कांग्रेस अन्तर्गत ब्लॉक क्रमांक 7 8 के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन स्वतत्रंता सैनानी कवजा डोंगर सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर डा0 पापरीकर, भगवान सिंह यादव, रश्मि पवार विशेष अतिथी के रूप मे मौजूद थे वक्ताओ ने कांग्रेस की सरकार द्वारा जनहित मे उठाये गये निर्णयो की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओ से आम आदमी एवं स्वतत्रंता संग्राम सैनानी के परिवार के सदस्य अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर भारी संख्या मे कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी पार्षद, पूर्व पार्षद उपस्थित थे । ब्लॉक अध्यक्ष अरूण केन, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल चन्दवानी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनवर दाऊद, पार्षद गण बलराम ढ़ीगरा, सुधीर गुप्ता, श्रीमती विमला पाल, हरी पाल, कुसुम शर्मा, पूर्व पार्षद आनंद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, इस्माइल खॉ पठान, अमर सिंह माहौर, दिनेश पाण्डे, सखावत पठान, वाल माहौर, किरण कौर, माधवी दिधे, जितेन्द्र जैसपाल, मुन्नेश निगम, अब्दुल हमीद, सुरेन्द्र पाराशर, प्रमोद गोहदकर, रमेश चौरसिया, कमल माहौर, बाबू सिंह राजपूत, रामदयाल माने, बाबूलाल पाल, लक्ष्मी नारायण श्रीवास, मदनलाल माहौर, अमजद खान, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, बाबूलाल जैन, बालकृष्ण माने, राजेश बाबू, देवशरण श्रीवास्तव, मेहबूब चैन वाले, आजाद के नेतृत्व मे वार्ड क्रं 53 तथा 47 की बस्ती छत्री बाजार, नागदेव मंदिर, भूरेबाब की बस्ती, फ्रूट मार्केट, ढोलीबुआ का पुल, खासगी बाजार, आपागंज की विभिन्न बस्त्यिो मे जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की

गई ।

 

वार्ड 19 मे जनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन मे आज वार्ड क्रं 19 पार्षद श्री नरेन्द्र सिंह, मनोज यादव, (प्रदेश महासचिव, सिंधिया बिग्रेड) श्रीमती विघा शर्मा, श्रीमती इन्द्र सिंघल, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती मीरा गुप्ता, श्रीमती राज गुप्ता, श्रीमती सीमा कुशवाह, श्रीमती नीलू कुशवाह, श्रीमती ऊषा बामोरिया ने एन.आ.पी. ब्लॉक, दिवाकर एनक्लेव, सिटी सेन्टर, मे घर-घर पहुंच कर श्री अशोक सिंह जी के पक्ष मे आपका अधिक से अधिक मतदान करने की अपीन की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: