वार्ड क्रं 16 मे घर-घर किया जनसंपर्क
ग्वालियर 11 अप्रैल 2009 । लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को विजयी दिलाने के लिए घर-घर जाकर न्यू रेशम मील, प्रगति नगर, पुरानी रेशममील, इन सभी क्षेत्रो मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 के अध्यक्ष एवं पार्षद सुरेप्द्र सिह चौहान की अगुवाई मे जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ को बताया गया कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासो से केंद्र की योजनाओ के बारे मे विकास कार्य कराए गए एवं विधायक प्रद्युम्न ंसिह तोमर ने तीन महिने के अंदर ग्वालियर क्षेत्र मे बिजली समस्या, अस्पतालो मे मरीजो को दवाईयां के वितरण की जानकारी देते हुए अशोक सिंह को 30 अप्रैल को पंजे के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाने हेतु जनसंपर्क अभियान वार्ड क्रं 16 एवं 17, 18 मे जारी है । जनसंपर्क मे शामिल वार्ड 16 सेक्टर अध्यक्ष खेमचन्द आर्य, मुन्ना तोमर, नरेन्द्र कोरी, राजेश श्रीवास, सुरेन्द्र गुर्जर, राजू शर्मा, योगेश, गिर्राज गुर्जर, धुन्नालाल, रामसेवक सिंह, भान सिंह तोमर, आशू लाल, रवि कुमार, योगेन्द्र, रूपेश लोहानी, पवन, भूपेन्द्र, किशोरी लाल, जसबंत आर्य, रवि तोमर, लक्ष्मीनारायण चौहान आदि ।
मुरार में जनसंपर्क जारी : कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे आजाद नगर, रमकला नगर, नगर निगम कालोनी, दुर्गा कालोनी मे जनसंपर्क किया गया है जिसमे निम्न कांग्रेस जन उपस्थित रहे वीरेन्द्र सिंह रावत, नारायण मंगल, मोहन सिंह नामुर, प्रेमराज खटीक, गिरीश जैन, श्रीकृष्ण यादव, राजकुमार दुबे, प्रेम कुमार गांगिल, कैलाश नरैया, विजय सिंह सखवार, मोईद्दीन बेग, रमेश माल, बृजेश शुक्ला, हरीसिंह यादव, मो. सादिक, मंगलचन्द यादव, दिलीप जैन आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें