रविवार, 12 अप्रैल 2009

शिवराज सिंह चौहान के सामने नही ली बी.जे.पी की सदस्यता : सिकरवार

शिवराज सिंह चौहान के सामने नही ली बी.जे.पी की सदस्यता : सिकरवार

ग्वालियर 11 अप्रैल 2009 शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह सखवार ने बताया है कि मे कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही हूं में मुरार कांग्रेस मे श्री अशोक सिंह का काम पूरी मेहनत से कर रहा हूं मेरी दो पीढियां कांग्रेस मे रह चुकी है अखबारो मे मेरे बारे मे भाजपा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष भाजपा मे शामिल होने संबंधी जो खबर प्रकाशित कराई गई है वह एकदम झूठ, मिथ्या एवं गलत है । भाजपा द्वारा अपनी हार से बौखला कर जानबूझकर ऐसी खबरे प्रकाशित कराई जा रही है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: