मै तो आपके बीच का हूं और हर पल आपके बीच ही रहूंगा : अशोक सिंह
ग्वालियर 9 अप्रैल 2009 । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का चुनाव अन्य क्षेत्रो की तुलना मे सबसे महत्वपूर्ण भी है और अलग भी क्योंकि बाकी जगह सिर्फ एक सांसद का चुनाव होना है जबकि ग्वालियर मै इस क्षेत्र के निवासियो के स्वाभिमान की रक्षा का भी फैसला होना है ।
कांग्रेस को वोट देकर उन्होने लोगो से आह्वान किया कि वे अपने बीच के प्रत्याशी को चुनें और ग्वालियर की माटी के स्वाभिमान और गौरवान्वित करें ।
श्री सिेह ने सिटी सेंटर के पटेल नगर, मानिक विलास कालोनी, डबरा, धुआं तथा जौरासी चौराहे पर चुनावी सभाओ और कार्यकर्ताओ की बैठको को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका परिवार सौ साल से सेवा कर रहा है और मैं स्वंय आपके बीच पैदा, पला और बढ़ा हुआ हूं । क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की समस्या हो सुख या दुख की घड़ी हो मैं सदैव आपके बीच रहा हूं । मुझसे मिलने के लिए न तो किसी मध्यस्थ से मिलना पड़ता है और न ही दरवाजे पर गार्ड से इजाजत लेनी पड़ती है । गांव और मुहल्ले का कोई भी व्यक्ति मुझसे सीधे मिलता है और सीधे टेलीफोन पर बात करके अपनी बात कह सकता है क्योकि मै आपके बीच का हूं और सदैव बीच मे ही रहूंगाा ।
श्री सिंह ने लोगो से आह्वान किया कि वे महज चुनावो कि समय वोट बटोरने के लिए मंडराने वाले लोगो को सबक सिखाएॅ और कांग्रेस को वोट देकर अंचल के विकास के मसीहा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, तथा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करे।
अशोक सिंह के इस दौरो मे विधायक लाखन सिंह, इमरती देवी सुमन, पूर्व सासंद रामसेवक सिंह बाबूजी, पहाड़ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सिंह राठौड़, रामसिंह चौहान, अनरेश कैलासिया, प्रेम नारायण, श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, आशीष प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर आदि भी अलग-अलग कार्यक्रमो मे साथ थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें