किसान व गांव की शुभचिंतक सिर्फ कांग्रेस : राजेंद्र सिंह
ग्वालियर 9 अप्रैल 2009 । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा म0 प्र0 शासन के पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि देश मे एकमात्र ऐसी कांग्रेस पार्टी है जिसने गांव के विकास और किसान और मजदूरो की खुशहाली को अपने घोषणा-पत्र का हिस्सा बनाकर उनके कल्याण की योजनाएं लागू की ।
श्री सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे ग्रामीण क्षेत्रो मे सफल जनसंपर्क तथा सभाओ को सम्बोधित करते हुए यह बात कही । उन्होने कहा कि गरीबो का गांव से पलायन सैकड़ो तथा प्राकृतिक आपदाओ मे खेती के नष्ट हाेंने पर किसान, मजदूर व आम ग्रामीण व्यक्ति को आर्थिक संकट से बचाने के लिए ही श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशन मे प्रधानमंत्री डा0 मनमाेंहन सिंह की सरकार ने ही ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना को देशभर मे लागू किया और किसानो के 75 हजार करोड़ रूपए के कर्ज माफ किए । गांव व किसानो के कल्याण की यह योजनाएं जारी रहें इसके लिए लाजिमी है कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार जारी रहे और यह तभी संभव है जब ग्वालियर से भी कांग्रेस भारी मतो से जीतकर पहुंचे , यह कार्य आपका वोट करेगा ।
श्री सिंह ने ग्राम रामप्रसाद का पुरा, दुगनावली, नातर सिंह का पुरा, कुलैथ, मेहदपुर, महेश पुरा, जाटव पुरा, पृथ्वीसिंह का पुरा, पंजाबी पुरा आदि मे जनसंपर्क व सभाएं की । इस दौरे मे उनके साथ विशाल ंसिह बघेल सरपंच, राव ंसिह, येदीराम बघेल, जंडेल ंसिह, राजेंद्र यादव, नाहर सिंह, महेश यादव, पप्पु, अनवर अली नेताजी, रामगोपाल उपाध्याय, नजीर खॉ, लायक सिंह सरपंच, वीरेन्द्र यादव, गणेश पाल यादव, जगदीश यादव, बाबूसिंह यादव, भारत ंसिह, गोपाल ंसिह, विशाल गुर्जर, प्रीतमंसिह, बलवीर ंसिह, पूरन सिंह, कुंदन सिंह, यतीन्द्र मिश्रा, अवतार सिंह, बलकार ंसिह, जगदीश राजपूत, रघुवीर राय, अजमेर सिंह किरार, हबीव खॉ, और अबरार खॉ आदि ग्रामीणो ने श्री सिंह का स्वागत किया तथा जनसंपर्क मे उनके साथ रहें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें