कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंह के लिए दी द्वार-द्वार दस्तक
ग्वालियर 9 अप्रैल 2009 । कांग्रेस के सहज सुलभ व लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे अब कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने द्वार-द्वार जाकर दस्तक देना और वोट मांगना शुरू कर दिया है ।
महिलाओ ने किया जनसंपर्क : कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती निर्मल तिवारी के नेतृत्व मे महिलाओ के दल ने विजयानगर और चेतकपुरी मे घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को वोट देंने का आग्रह किया । इस दज मे श्रीमती माया दुबे, उमा चौहान, रेखा शिवहरे, सुनीता शिंदे, प्रेम पाना भिडिंया, शालिनी, शांति माहौर, प्रेमा, सुधा रानी, परवीन, सबीना, शेलेष और नूरजहाँ शामिल थी ।
महिला कार्यकर्ताओ सविता गर्ग, कुसुम भटेले, संतोष भदौरिया, पुष्पलता जादौन, श्यामबती परिहार, कामिनी अली, गंगा सविता, बीना सक्सेना, अरूणा सिंह, मुन्नी झा, संध्या भटनागर, गणेश शाक्य, गजेंद्र सिंह तोमर, गेंदालाल ठेकेदार, आदि कार्यकर्ताओ ने हरनाम का पुरा, दुष्यंत नगर, मेहरा कालोनी, तथा इन्द्रा नगर मे घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशाी अशोक सिंह के लिए वोट मांगे ।
श्रमिक बस्तियो मे मांगे वोट : उपनगर ग्वालियर मे कांग्रेस कार्यालय इंटक मैदान से कार्यकर्ताओ ने श्रमिक बस्तियो 8 नं लाईन मे जाकर वोट मांगे और जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का अनुरोध किया । जनसंपर्क करने वालो मे राजेंद्र सिंह नाती, रतीराम यादव, अशोक प्रेमी, भेरोंसिंह पटेल, धनीराम खोइया, शीतल अग्रवाल, नगरपाल आर्य, गौतम प्रसाद, ओम प्रकाश दुबे, देशराज सिंह वैश, मनोज कपूर, बंगाली बाबू, गौरी सिंह भदौरिया, गिरदावल सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे ।
सिटी सेंटर मे मांगे गए घर-घर वोट : कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सिटी सेंटर मे श्री सिध्देश्वर हनुमान मंदिर से जनसंपर्क शुरू करके, पी. पी. एनक्लेब, महेश नगर, शीतल कालोनी, मौसम विभाग, न्यू विवेकानंद कालोनी, मे घर-घर जाकर लोगो से सहज सुलभ कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की । पार्षद नरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे किए गए इस जनसंपर्क मे सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश महासचिव मनोज यादव, माठू यादव, श्रीमती विघा देवी, श्रीमती कमला त्रिपाठी, अमर सिंह, अतर सिंह, भूरा सिंह, कदम सिंह, कुलदीप सिंह, नवीन शर्मा, श्रीमती ऊषा कोरिया, श्रीमती सीमा कुशवाह, मीना जैन, चरण सिंह जादौन, रामसिंह भारद्वाज, दीपी सिंह भदौरिया समेत बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे ।
मुरार मे मांगे घर-घर वोट : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के अकब गंज, घासमंडी, सुदामा पुरी, खटीक मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बजाज खाना, तथा रिसल्ला बाजार मे द्वार-द्वार जाकर लोगो से आग्रह किया कि वे कांग्रेस के अपने बीच के सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक सिंह को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनाएं । इस जनसंपर्क मे सर्व श्री नारायण पांडे, विजय सिंह, शखवार, मंगल चंद यादव, चेतराम जैन, श्रीमती उषा गहलोत, श्रीमती बेबी कुरैशी, राजकुमार दुबे, पंकज पाठक, अब्दुल नसीम, शहजाद खॉ, अताउल्लाह खॉ, राकेश सोलंकी, सजन सिंह यादव, मुइनुद्दीन बेग, जयदीप वाल्मीक, मोहम्मद सादिक, अशोक जैन, सुभाष पाठक, संजय रावत, विनोद मेवार, जफर कुरैशी, कस्तूरी बाई, राम प्रसाद मुढेले, कैलाश चंद बरैया, दारासिंह परिहार, अशोक छत्रसाली, ओमप्रकाश बाथम, रामस्वरूप अरोतिया, संजय सोनी, प्रभुदयाल पवैया, नरेश बसंल, अमित कौशिक, राजप्रकाश वाल्मीकी, राजकुमार सोलंकी, तथा सत्यनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मुस्लिम बस्तियो मे जनसंपर्क : कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ ने 1 व 2 मे झाडू वाली गली, इस्लामपुरा मे मुस्लिम बस्तियो मे घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे । इस क्षेत्र मे जनसंपर्क करने गए कार्यकर्ताओ का नेतृत्व सर्वश्री सादिक अली, हामिद हुसैन, हेमराज सिंह रजक, अनिल कुशवाह, जीतेंद्र ंसिह कुशवाह, मोहसिन खान, रूखसाना बेगम, शहजादी बेगम, तथा नजमा एहमदी ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें