बुधवार, 15 अप्रैल 2009

कांग्रेस के समर्थन में नुक्कड़ सभा

कांग्रेस के समर्थन में नुक्कड़ सभा

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 केशव भाई माझी उपनेता प्रतिपक्ष न. नि. ग्वा. द्वारा प्रेस को अपने बयान में बताया कि धनीराम खोईया की अध्यक्षता में लोकसभा प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में घासमंडी चौराहे पर एक नुक्क्ड़ सभा का आयोजन किया गया । उसमें नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी योजना बताकर तथा पाम बदल कर जनता को गुमराह कर रहें है चाहे प्रजेक्ट उदय योजना हो चाहे कन्यादान योजना हो । इसके उपरांत श्री केशव माझी द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो का अनाज 35 किलो को घटाकर 20 बीस किलो कर दिया गया है साथ ही गरीबी रेखा पर जो अनुदान शादी विवाह के लिये दिया जाता था वह अनुदान भी बंद कर दिया गया है ।

             इसके उपरांत श्री राजेंद्र नाती, रतीराम यादव, एवे राहुल राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा श्री इन्द पाल जनवार द्वारा संचालन किया गया तथा आभार मान सिंह कुशवाह जी द्वारा किया गया । उक्त सभा में सैकड़ो लोग उपस्थित रहें । प्रमुख रूप से श्री ओमप्रकाश शर्मा , रफीक खान, शीतल अग्रवाल, रघुवीर यादव, धर्मेद्र सिंह यादव, अनीस अहमद, राम प्रसाद भदौरिया, जे. एच. जाफरी, सरमन यादव, अख्तर हुसैन कुरैशी, प्रेम सिंह कुशवाह, उत्तम ंसिह यादव, रशिद जुनेर, रामकिशन राठौर, मुवीन खान, केशव पटेल, आदि उपस्थित थे ।

 

घास मण्डी में घर-घर जाकर मांगे कांग्रेस के लिये वोट

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 केशव भाई मांझी उपनेता प्रतिपक्ष न. नि. ग्वा. द्वारा प्रेस को अपने बयान में बताया कि लोकसभा प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में घासमंडी से कालोनी पुरा, मेवाती पुरा, सुभाष पुरी रोड़ पर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया । जिसमें क्षेत्र वासियो ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को जिताने का आश्वासन दिया गया ।

जनसंपर्क करने वालो मे प्रमुख रूप से केशव भाई माझी, राम किशन खन्ना, सरमन राय, जय सिंह सोंलकी, अख्तर हुसैन कुरेशी, रफीक खान, रघुवीर राय, विशन पारछे, उमेश मांझी, त्रिलोक चन्द बाथम, अनीश अहमद, बादाम ंसिह, राधेश्याम शर्मा, शिरज खान, कल्ल्न खान, ओमप्रकाश शर्मा, जे. एच. जाफरी, सोनू यादव, अर्जुन जाटव, लल्ला गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थे ।

 

गोविन्द पुरी में अशोक सिंह के समर्थन में सभा हुई

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 श्री अशोक ंसिह जी अभियान में एक कार्यक्रम का आयोजन डी-1 गोविंद पुरी में पकंज सिंह यादव द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें विशेष रूप से श्री आर. पी. यादव, अमर सिंह माहौर, श्री रामसेवक भार्गव, जे. एल. मेवाफरोश, संतोष यादव, सतीश कुशवाह, कपिल, टिंकू, खिलजी जी, रामनाथ सिंह, अंगद सिंह जी, निन्दर सिंह जी, कल्याण सिंह कंसाना, श्रीमती परिहार मैढम, प्रेम सिंह, देवेन्द्र सिंह तोमर, नरेश यादव, देवेन्द्र सिंह, माठू सिंह, पवन जाट, एल. पी. परिहार, एम. एस. सिकरवार, पुनानी जी, बॉबी वधाव, राजू जाटव आदि क्षेत्रीय हजारो नागरिक उपस्थित थे ।

                            मंच का संचालन रामसंवक भार्गव (साजन ग्वालियरी), प्रसिध्द कवि के द्वारा व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संचालन पंकज सिंह यादव द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र सिंह बाबूजी विशेष रूप से उपस्थित थे । 

 

 

गोसपुरा में सघन जनसंपर्क जारी

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशाी श्री अशोक सिंह जी को विजयी बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा वार्ड क्रं 11 मे गोसपूरा न.ं 1, मछली मण्डी, हरिजन बस्ती, कारीगरो की बगिया, बनियापाड़ा, पंजाबी मोहल्ला, कुरियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला आदि में सघन जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ को यूपीए सरकार की उपलब्धियो एवं मध्यप्रदेश सरकार की नाकामियो से अवगत कराया गया ।

               जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता जिनमें सर्व श्री रतिराम यादव, राजेंद्र नाती, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवेन्द्र तोमर, महाराज सिंह पटेल, प्रेमनारायण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल अग्रवाल, वीरेंद्र तोमर, धनीराम खोईया, भेरोसिंह पटेल, पार्षद जगदीश पटेल, रमेश यादव, बच्चू सिंह कुशवाह, राकेश पटेल, रमेश शर्मा, अशोक तोमर, शिवराज तोमर, कुलदीप सेंगर, गौतम प्रसाद, सुरेन्द्र कुशवाह, सतीश तिवारी, राजू यादव, रामबाबू बाथम, वीरेंद्र तिवारी, विजय पाल सिंह भदौरिया, गिरदावल कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

डा0 अम्बेडकर को नमन किया

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 मुरार कांग्रेस कार्यालय पर अंबेडकर जंयती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री नारायण पाण्डे उपस्थित हुये ।

                        जिसकी अध्यक्षता रमेश पाल ने की कार्यक्रम में वीरेंद्र सिह रावत, विजय सिंह सखवार, मोहन सिंह माथुर, रमेश जैन, प्रेमराज खटीक, उदवीर सिंह राजावत, मोइद्दीन बेग, रामलाल बाथम, रमेश पाल, श्रीमती शीला जैन, नौसेर भाई, विजय वाल्मीक, स्वरूप वाल्मीक, जयदीप वाल्मीक, नरेश बंसल, रामस्वरूप अतरोलिया, सुभाष जैन, ओमप्रकाश बाथम, मायाराम जाटव, गिरीश जैन, अशोक छत्रसाली आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: