बुधवार, 15 अप्रैल 2009

कांग्रेस विधायक की हत्या से दुखित कांग्रेसियो ने स्मरण किया डा0 भीमराव अंबेडकर साहब को

कांग्रेस विधायक की हत्या से दुखित कांग्रेसियो ने स्मरण किया डा0 भीमराव अंबेडकर साहब को

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस मे रहकर भारतीय संविधान के नौ सदस्यीय समिति के संयोजक डा0 भीमराव अंबेडकर का जन्म दिन आज बजाय हर्ष के दुखित ह्दय से मजदूर कांग्रेस ग्वालियर इण्टक कार्यालय मे कांग्रेसियो ने मनाया । उन्होने गोहद के इंका विधायक माखन लाल जाटव की इस लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए अज्ञात असामाजिक तत्वो द्वारा की गई नृशंस हत्या को र्भत्सना कर म. प्र. के मुख्समंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की ।

                           डा0 भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस अवसर पर उन्हें स्मरण करने के लिए एकत्रित कांग्रेस वक्ताओ ने कहा कि डा0 भीमराव अंबेडकर कांग्रेस पार्टी के ऐसे सचेतक थे जिन्होने इस देश को धर्म निरपेक्ष अखण्ड भारत बनाने के लिए भारतीय संविधान की रचना मे प्रमुख भूमिका निर्वहन की । उन्होने कहा जहॉ उन्होने संविधान को जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि भेद भावो से दूर रख कर समाज के गरीब, पिछड़े वर्ग को समाज में समान स्थान दिलाने के संविधान मे आरक्षण व्यवस्था का प्रावधान दिया वही भारतीय लोकतंत्र को आम जनमानस का तंत्र बनाने के लिए निष्पक्ष एवं निर्भर गुप्त मतदान की व्यवस्था की, यही कारण है कि आज देश के शासन तंत्र में सभी जातियो, धर्मो, को समान अवसर उपलब्ध है ।

                            वक्ताओ ने गोहद विधायक माखन लाल जाटव कर चुनाव के दौरान नृशंस हत्या को भारतीय लोकतंत्र के लिए कंलक बताया और वर्तमान सरकार को पर्याप्त सुरक्षित वातावरण न दे पाने के लिए इस्तीफे की मांग की । सभा के अंत मे दिवंगत कांग्रेस नेता को दो मिनट की मौन श्रृध्दाजंलि भी दी गई ।

         आज के कार्यक्रम मे विचार रखने वाले वक्ताओ में श्री राजेंद्र सिंह नाती,  देवेन्द्र सिंह तोमर, इन्द्रपाल सिंह जनवार, धनीराम खोइया, रामस्वरूप बरैया, डा0 राकेश भदौरिया, कुलदीप सिंह सेंगर, संगोष्ठी की अध्यक्षता श्री रतीराम यादव ने कार्यक्रम का संचालन शीतल अग्रवाल ने किया ।

                    ंगोष्ठी मैं भेरोसिंह पटेल, डा0 रामओतार चोहान, राजेंद्र रोनिया, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, रामगोपाल पण्डा, कुंवरपाल उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र कुशवाह, अशोक व्याख्याता, मनोज कपूर, सहित सैकड़ो मतदाता उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: