बुधवार, 15 अप्रैल 2009

माखन जाटव के निधन पर शोकसभा

माखन जाटव के निधन पर शोकसभा

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस कार्यालय थाटीपुर पर आज गोहद के विधायक की जघन्य हत्याकांड पर शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया ।

                                        शोक सभा में मुख्य रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र सिंह तोमर, रमेश कन्नौजिया, गणेश शाक्य, श्यामवती परिहार, गंगा सविता, संतोष भदौरिया, सविता गर्ग, गणेश यादव, जीवननाथ पाण्डे, उषा शर्मा, कमला गहलोत, मुन्नीपाल, कुसुम भटेले, उमा भदौरिया, संध्या भटनागर, उर्मिला गहलोत, गौराबाई, विमला, रामकली, सुशीला परिहार, सुनीता जाटव, बालोबाई, आशा सिंघल, धनकी बाई, फूलवती शाक्य, अपूर्व भदौरिया, भगवान दास, पूरनचन्द, हुक्मा सहित सैकड़ो महिलाये शामिल थी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: