ढ़ाई सौ लोगो ने बसपा छोड़ दिया अशोक सिंह को समर्थन
ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 । कांग्रेस की नीतियो और कांग्रेस द्वारा घोषित आम आदमी की छवि वाले सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक ंसिह के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी के दर्जनो नेताओ ने बसपा छोड़कर श्री सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा उनके साथ लगभग ढ़ाई सौ बसपा कार्यकर्ता भी कांग्रेस मे शामिल हुए । मुरार में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर तथा पार्टी का ध्वज देकर उनका स्वागत किया । बसपा छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए प्रमुख लोगो में अनिकेत सोन जी, प्रभुदयान सोन, होतम ंसिह सोन, कुंवर पाल सोन, कुलदीप चोखोटिया, जसवंत ंसिह मौर्य, हरसेवक बरैया, बंटी, मुकेश निगम, रतीराम पूर्व सरपंच, कोमल सिंह सिसौदिया डबरा, डा0 लाखन सिंह गौतम नगर, बंटी ठेकेदार अलापुर, रामऔतार किचोरिया, शिवमान गौर, संजीव निमौरिया, जगजीवन नगर, आर. डी. सोनवार, मीनू वरैया, विद्याराम जाटव, लज्जाराम पटेल, कैलाश जाटव, कदम सिंह जाटव, रामकिशन, पन्नालाल, गुलाब सिंह पटेल, प्रकाश राजे, दाताराम, बारेलाल, नारायण सिंह, गम्भीर सिंह उपसरपंच, पातिराम विद्याराम उपसरपंच आदि कार्यकर्ता शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें