मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने अशोक सिंह को बहुमत से जिताने हेतु जनसंपर्क जारी

कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने अशोक सिंह को बहुमत से जिताने हेतु जनसंपर्क जारी

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 थाटीपुर क्षेंत्र मे कांग्रेस को बढ़त दिलाकर लोकसभा चुनाव में विजयी दिलाने हेतु कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे हाउस ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री सुशील गर्ग, महामंत्री हरिसिंह यादव, उपाध्यक्ष सत्यभान सिंह चौहान, राजेश नरवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, मास्टर रामदुलारे, मनमोहन शरण तायल, डा0 राजेन्द्र भदौरिया, र्शिवजी राव शिंदे , अमर सिंह शाक्यवार आदि द्वारा जनसंनर्क करके नागरिकगण से वोट मांगे गये ।

थाटीपुर नव-निर्माण समिति ग्वालियर के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री सुशील गर्ग द्वारा मतदाताओ से घर-घर पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस की उपलब्धियो को गिनाया ।

थाटीपुर क्षेत्र के मतदाता एसोसियेशन के सदस्यगणो को अपने घर पहुॅच कर वोट मांगने और कांग्रेस का समर्थन को लेकर भावविभोर होकर झूम रहे थे एवं सराहना कर रहे थे ।

शहर ब्लॉक क्रं 8 में कांग्रेस कमेटी द्वारा जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 शहर ब्लॉक क्रं 8 के द्वारा वार्ड क्रं 54 में जनसंपर्क ब्लॉक अध्यक्ष अरूण केन एवं धनपाल जाटव के नेतृत्व मे किया गया जनसंपर्क में क्षेत्र के सैकड़ो बुजुर्ग, महिला, युवा शामिल होकर गुढ़ा गुढ़ी नाका, नादारिया की माता, जाटव मोहल्ला, वाल्मीकी बस्ती, चौरसिया कालोनी, 13-बटालियन आदि वार्ड के लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए वोट मांगे जनसंपर्क के बाद महाराज सिंह जाटव के निवास पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व पार्षद आंनद शर्मा एवं जिला महामंत्री सुरेश पहलवान ने विचार रखे कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म, वर्गो को साथ लेकर चलती है । कार्यक्रम का संचालन सखावत खॉ पठान ने किया सभी कांग्रेस एवं क्षेत्र वासियो का आभार राकेश गुप्ता ने किया कार्यक्रम मे इस्माइल खॉ पठान, श्रीमती माया कुशवाह, पप्पु डेनीशन, शेखावत खॉन पठान, अब्दुल हमीद, समीम खॉन, राजेश कटारे, दिनेश जैन, पूरन धोलपुरिया, मनोज चौरसिया, सुनील दुबे, नरेश कुशवाह, उमेश दुबे, डा0 प्रदीप शर्मा, हरभान सिंह कुशवाह, योगेश कुमार, रामसेवक, आदि शामिल थे ।

 शहर ब्लॉक कांग्रेस मुरार द्वारा जनसंपर्क

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 शहर ब्लॉक कांग्रेस मुरार के कार्यवहाक अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कल्पना नगर, हरिओम कालोनी, लेदर फेक्ट्री, सूरी नगर, बसंत नगर, विध्ंयाचल नगर मे सघन जनसंपर्क किया गया जिसमे निम्न कांग्रेस जन उपस्थित रहे श्री वीरेंद्र सिंह रावत, नारायण माणेश, विजय सिंह, रमेश जैन रामस्वरूप अतरौलिया, सोनू डुलानी, एल. एन. सक्सेना, देवेंद्र पाठक, ज्ञानसिंह गुर्जर, राजकुमार दुबे, जयंत वाल्मीक, उदयवीर सिंह राजवत, स्वरूप चंद, प्रेमराज खटीक, विकास जैन, श्रीमती रामवती जस्या, शीला इंद्रामवेल जैन, रामा देवी, शीला जैन, पठान वाल्मीक, विनोद मेवार, युनीस खॉ, सुभाष जैन, भगवान दास भार्गव, मोईद्दीन बेग, आदि उपस्थित थे ।

महिला कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 महिला कांग्रेस द्वारा थाठीपुर क्षेत्र की विभिन्न कालोनियो मे संपर्क किया गया तथा कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए वोट मांगे गए । जनसंपर्क करने वालो में श्रीमती कांता तोमर, ज्ञानादेवी लोधी, बेबी कुरैशी, ऊषा माहौर, कमला , विनीता शुक्ला आदि शामिल थी ।

 

बाह्ममण समाज भी जनसंपर्क में जुटा

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 बाह्ममण समाज के जयराम पचौरी, रघुवर दयाल पाठक, राजेंद्र शर्मा, रवि आंनद गौड़ के नेतृत्व मे समाजबंधुओ ने घासमण्डी, किलागेट के समीप की बस्तियो मे जनसंपर्क कर अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की ।

ब्लॉक क्रं 7 में जनसंपर्क : ब्लॉक क्रं 7 के अध्यक्ष कन्हैयालाल चांदवानी, जितेन्द्र जैसवाल, मुन्नेश निगम, रमेश चौरसिया, शेलेन्द्र यादव, भैयालाल भटनागर, रामनारायण राजा, तरूण यादव, राजेश बाबू ने समाधिया कालोनी, तारागंज मे जनसंपर्क कर अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की ।

ब्लॉक क्रं 8 में जनसंपर्क : ब्लॉक क्रं 8 के अध्यक्ष अरूण कैन, इस्माइल खॉ पठान, उमेश दुबे, धनपाल जाटव, अब्दुल हमीद के नेतृत्व मे गुड़ा तिराहा, गुढ़ा गुढ़ी नाका, नादारिया की माता, की बस्तियो मे जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: