मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

कोरी समाज द्वारा अशोक सिह का समर्थन व्यक्त किया

कोरी समाज द्वारा अशोक सिह का समर्थन व्यक्त किया

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 ग्वालियर शहर के सम्पूर्ण कोरी समाज के प्रतिनिधियो द्वारा आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें कांग्रेस प्रत्याशी अशोक ंसिह के प्रति समर्थन व्यक्त करने तथा शहर की कोरी समाज की बृहद बस्तियो मे सघन जनसंपर्क कर अशोक ंसिह को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प किया गया ।

              आज शहर के सम्पूर्ण कोरी समाज के नेताओ व कार्यकर्ताओ द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी अशोक ंसिह व पूर्वमंत्री श्री राजेंद्र ंसिंह से उनके निवास पर भैंट की गई तथा समाज के हित मे श्री राजेंद्र ंसिंह द्वारा कियें गये कार्यो का स्मरण करते हुए अशोक ंसिह को भारी मतो से विजयी बनाने की बात कही ।

  इस अवसर पर कोरी समाज के सर्वश्री लक्ष्मण कुरैचिया, चतुर्भुज नोदिया, के. सी. माहौर, रामसेवक विरबया, अमर सिंह माहौर, रतन कुमार हिरोडिया, रामस्वरूप बरया, राकेश अतरोलिया, हरनाम पचोरिया, दिनेश पचोरिया, जुगल किशोर, चुन्नीलाल मास्टर, शोभाराम माहौर एडवोकेट,  डी. एल. उमरैया एडवोकेट, मोतीलाल वर्मा, जितेन्द्र कुमार आर्य, कोमल प्रसाद मेहुरिया, राजेश वर्मा, शरद कुमार वर्मा, गणेश राम शाक्य, नगर पाल आर्य, अशोक तरेटिया, आंनद आर्य, बालकुमार माहौर, कमल माहौर, ओमप्रकाश पटेरिया, रंजीत महोबिया, तुलसीराम अहिरवार, चन्द्रभान भगरैया, मुन्नालाल रंगीला, राजू वर्मा, छेंदीलाल वर्मा, जुगल धमनया, हीरालाल मगर पुरियां, खेमचन्द पचोरिया, भरतलाल धु्रवकारिया, गजेन्द्र रोनिया, बी. डी. सरगैया, लक्ष्मण प्रसाद बैरइया, विजय शाक्य, आदि अनेक भारी संख्या में उपस्थित थे ।

श्रमिक लाइनो मे मांगे वोट

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 वार्ड क्रं 12 में श्रमिक लाइन नं. 5 6 तथा वार्ड क्रं 8 में लाइन नं. 4 में कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस के युवा, सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक ंसिंह के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे और जनसंपर्क किया इस जनसंपर्क दस्ते मे राजेंद्र नाती, रतिराम यादव, अशोक प्रेमी, इन्द्र पाल जनवार, भेरो सिंह पटेल, कृष्ण राव दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर, वीरेंद्र तिवारी, बच्चू सिंह कुशवाह, गौतम प्रसाद, इन्द्राज चौधरी, नगर पाल आर्य, कुलदीप सेंगर, जगदीश पटेल पार्षद, मनोज कपूर, डा0 रामअवतार चौहान, शिवराज तोमर, अशोक तोमर आदि मौजूद थे ।

 

घासमंडी मे जनसंपर्कं

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने लोकप्रिय युवा और सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के घासमण्डी से कोटेश्वर कालोनी, नौमहला क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस को वोट देकर अशोक ंसिंह को भारीमतो से विजयी बनाने की अपील की इस जनसंपर्क में रामकिशन ंसिंह यादव, अख्तर हुसैन कुरैशी मंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, सरमन सिंह राय, रफीक खॉ ब्लॉक अध्यक्ष, केशव मांझी पार्षद, राहुल राय, रामसेवक सिंह यादव, रघुवर दयाल पाठक, विशन पारक्षे, राजू कुरैशी, प्रेमसिंह आड़ितिया, उत्त्म राव, सोनू यादव, भागचन्द राठौर, सीताराम मिश्रा, भार्गव सा., पचौरी जी, नारायण सिंह यादव आदि शामिल थे ।

 

वार्ड क्रं 11 में कार्यकर्ता बैठक संपन्न

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 वार्ड क्रं 11 मे ं कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की मीटिंग वीरेंद्र तोमर की अध्यक्षता में हुई जिसमे सभी कार्यकर्ताओ ने कहा कि मिलनसार, सुलभ उपलब्ध व्यक्तित्व के धनी कांग्रेसी प्रत्याशी अशोक ंसिह को भारी बहुमत से जिताकर इस खोखले वादे करने वाली भाजपा को व बिजली, पानी, बी. पी. एल. कार्डा मे धाधंली व सांप्रदायिकता फैलानी वाली पार्टी को हराकर ग्वालियर मे अमन चैन लाने के लिए संकल्प लिया । इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित लोगो में जगदीश पटेल, डा0 राकेश भदौरिया, प्रकाश भदौरिया, वीरेंद्र तिवारी उपस्थित थे एवं दिनेश तोमर, महावीर परमार, जदासिंह सिसदिया, पूरन तोमर, देवेन्द्र कुशवाह, संजय शर्मा, केशव शर्मा, राजू दादा, सुरेन्द्र यादव, कमल प्रजापति, वृन्दावन वदी, आदि लोग उपस्थित थे ।

 

राजेंद्र सिंह ने ली बैठक : पूर्वमंत्री राजेन्द्र सिंह ने वार्ड क्रं 60 की बस्ती पिछोरियो की पहाड़ी, अवाडपुरा मे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए अशोक सिंह को विजयी बनाने का अनुरोध किया। उन्होने वार्ड क्रं 46 की बस्ती लक्ष्मीगंज, रामद्वारा मे कार्यकर्ताओ की बैठक ली बैठक में एम. के कुरैशी, लाखन सिंह, मेहरूद्दीन, नर्मदा बाथम, रामचरण प्रजापति, गुलाब ंसिह, राजेश बाबू, नरेंद्र लोधी, सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ ने अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: