ई.व्ही. एम. से मतदान कराने के व्यवहारिक तरीके बताये
मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर 13 अप्रैल 09। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ समयबध्द कार्यक्रम के अनुसार मुस्तैदी से की जा रहीं हैं । इसी क्रम में मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सोमवार को पूरा हुआ । स्थानीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण में करीबन साढ़े चार हजार मतदान अधिकारियों को मतदान संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई गई । यह प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित हुआ। मतदान दलों के प्रशिक्षण की कड़ी में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 20 व 21 अप्रैल को एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण 27 अप्रैल को आयोजित होगा।
अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री वेदप्रकाश ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 व 2 को प्रशिक्षित किया गया है । इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही.एम(इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया है ।मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किये गये मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान मशीन सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री के बारे में उपयोगी जानकारी दी। पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को समझाइश दी गई कि वे निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सूची के अनुसार सभी सामग्री प्राप्त कर ली गई है । मुख्य रूप से मतदान यूनिट, नियंत्रण यूनिट, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियाँ, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही महत्वपूर्ण सामग्री में शामिल है।
मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के समय मास्टर ट्रेनर्स (निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी) सहित मतदान दलो के गठन व प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी एवं अधीक्षक भू अभिलेख श्री अनिल बनवारिया तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें