सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत कई स्थानों से बैनर निकाले गये
ग्वालियर दिनांक 09.04.2009- सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत आज मदाखलत दस्ते ने क्षेत्र क्र. 2 से किलागेट चौराहा, घासमण्डी चौराहा, नौमहला रोड से विज्ञापन के 9 बैनर कपड़े के निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 3 के अंतर्गत हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, सागरताल रोड से 8 बैनर विज्ञापन के निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 4 तानसेन रोड, साकेत नगर, अशोक बिहार कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी से 10 बैनर विज्ञापन के निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 5 पाताली हनुमान चौराहा, कांचमिल रोड से 5 बैनर कपड़े के विज्ञापन निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 10 बिग बाजार रोड, चिड़ियाघर रोड, महारानी लक्ष्मीबाई रोड, पोलोटेकिनल महिला रोड से 15 बैनर विज्ञापन के निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 6 के अंतर्गत राजनैतिक पोस्टर चिपके हुये 15 कुम्हरपुरा रोड़ से निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 7 में करीब 10 बैनर विज्ञापन के निकाले गये। क्षेत्र क्र. 8 में चौराहा से 18 बैनर विज्ञापन के निकाले गये। क्षेत्र क्र. 9 में दीवाल पर चिपके राजनैतिक पोस्टर 20 निकलवाये गये। जैन मंदिर, संतर रोड से 5 बैनर विज्ञापन के निकलवाये गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें