गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

जिले में नसबंदी शिविरों हेतु कार्यक्रम निर्धारित

जिले में नसबंदी शिविरों हेतु कार्यक्रम निर्धारित

एल.टी.टी./ एन.एस.व्ही. के लक्ष्य पूर्ति हेतु माह अप्रैल में 40 शिविर

ग्वालियर 8 अप्रैल 09। वर्ष 2009 में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले एल टी टी. / एन एस व्ही. के नसबंदी ऑपरेशन हेतु 40 शिविरों का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार इन ऑपरेशन केम्पों का स्थल व समय निर्धारित किया गया है तथा चिकित्सकों की तैनाती की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आर एम ओ. जिला चिकित्सालय मुरार, ब्लॉक मेडीकल आफीसर डबरा,भितरवार, हस्तिनापुर, वरई को पत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्दश दिये हैं। समस्त लक्ष्य पूर्ति हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा कैंप प्रभारी चिकित्सकों को जिम्मेदारी दी गई है। शिविरों में आने वाली महिलाओं , पुरूषों व बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिये गये हैं।

       एल टी टी./ एन एस व्ही. नसबंदी लक्ष्य प्राप्ति हेतु माह अप्रैल में 40 शिविरों को आयोजन किया जायेगा जिसके अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को केंप लगेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में एक अप्रैल,8,15,17,22 और 29 अप्रैल 09 को यह शिविर आयोजित होंगे। शिविर प्रभारी डॉ. व्ही पी. माथुर एवं डॉ. व्ही कुरेले रहेंगे शिविरों में सर्जन डॉ. दीप्ति दत्ता द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे। तृतीय शुक्रवार 17 अप्रैल को एन एस व्ही. ऑपरेशन डॉ. व्ही कुरेले द्वारा किये जायेंगे।

      प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में 2,9,16,23,30 अप्रैल 09 को डॉ. आर पी. सरल एवं डॉ. एस के. सक्सेना के प्रभार में शिविर आयोजित होंगे। जिनमें डॉ. दीप्ति दत्ता द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे। जबकि तृतीय गुरूवार 16 अप्रैल को एन एस व्ही. शिविर में डॉ. व्ही. कुरेले द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे।

      पाथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर में 2,9,16,2330 अप्रैल को डॉ. व्ही. के गुप्ता द्वारा नसबंदी आपरेशन किये जायेंगे। इन शिविरों का शिविर प्रभारी डॉ. प्रशांत पाठक को बनाया गया है। पाथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी विलौआ में प्रत्येक बुधवार को नसबंदी आपरेशन होंगे। तदनुसार एक,8,15,23,29 अप्रैल को कैंप आयोजित होंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में 6,13,20 27 अप्रैल को तथा प्राथमिक स्वास्यि केन्द्र बरई में प्रत्येक शनिवार को तदनुसार 4,11,18, 25 में नसबंदी शिविर लगेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में प्रत्येक बुधवार को तदनुसार 1,8,15,17,22,2429 अप्रैल 09 को नसबदी शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरो में डॉ. अनीता श्रीवास्तव व डॉ. रजनी जैन द्वारा ऑपरेशन किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: