लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी संसदीय क्षेत्रों में अब तक 49 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे, नामांकन का आज आखिरी दिन
ग्वालियर 8 अप्रैल 09। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 49 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये हैं। दोनों संभागों में 8 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई। इस दिन ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से नौ, गुना से छ:, मुरैना से सात एवं भिण्ड संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है। नौ अप्रैल, नामांकन का आखिरी दिन है। उम्मीदवार, प्रात: 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।
नामांकन दाखिल करने के एक रोज पहले अर्थात 8 अप्रैल को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से नौ उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को अपने-अपने नामांकन प्रस्तुत किये। इस दिन नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में श्रीमती सीमा जाटव-समता पार्टी, श्रीमती यास्मीन खान- बहुजन समाज कांशीराम पार्टी, श्री लखपत सिंह - अम्बेडकर समाज पार्टी, रमेश शर्मा-इंडियन जस्टिस पार्टी तथा सर्वश्री दीपक कुमार बंसल, कोमल कोली,आलोक जोशी, राजेश शर्मा व रामरतन कुशवाह सभी निर्दलीय शामिल हैं। गुना संसदीय क्षेत्र से 8 अप्रैल को सर्वश्री विजय कुमार जैन, इरशाद, इस्लाम, हजारी लाल कोटिया, मनीराम जाटव व किशोरी लाल सभी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे जमा किये।
चंबंल संभाग के मुरैना संसदीय क्षेत्र से 8 अप्रैल को सात उम्मीदवारों एवं भिण्ड से एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। मुरैना संसदीय क्षेत्र से श्री बलवीर डण्डौतिया ने बहुजन समाज पार्टी, श्री बैजनाथ कुशवाह ने समाजवादी पार्टी तथा सर्वश्री उत्तम सिंह, बलवीर सिह तोमर, कल्लू उर्फ अल्लाहवक्स, देवेन्द्र सिंह सिकरवार व महेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे जमा किये। भिण्ड संसदीय क्षेत्र से 8 अप्रैल को श्री हरिश्चन्द्र ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
गत दो अप्रैल को निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद अब तक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई जा चुकी है। इसी तरह गुना संसदीय क्षेत्र से अब तक 14, मुरैना से 11 व भिण्ड संसदीय क्षेत्र से आठ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे गये हैं। नौ अप्रैल, नामांकन का आखिरी दिन है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 11 अप्रैल को होगी। 13 अप्रैल को प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें