तीन मतदान केन्द्रों वाले परिसरों में मतदाता सहायता बूथ बनेंगे
ग्वालियर 8 अप्रैल 09। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार ऐसे भवन/ परिसर जहां तीन या तीन से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित हैं उनमें मतदाताओं की सहायता हेतु मतदाता सहायता बूथ बनाये जायेंगे तथा वहां पर एक शासकीय कर्मचारी को बूथ लेवल असिस्टेंट बनाकर तैनात किया जायेगा जो कि मतदाताओं की सहायता करेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर ऐसे भवन/ परिसर जिनमें तीन या तीन से अधिक मतदान केन्द्र हैं चिन्हित कर उनपर बूथ लेवल असिस्टेंट तैनात करने के निर्देश दिये हैं। बूथ लेवल असिस्टेंट के पास परिसर में स्थित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली रहेगी। यह कर्मचारी पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से मतदाताओं को भवन/ परिसर में सही मतदान केन्द्र बताने का कार्य करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें