मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह आज मुरार ग्रामीण के दौरे पर

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह आज मुरार ग्रामीण के दौरे पर

ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह 14 अप्रैल को ग्वालियर ग्रामीण के ग्राम किशनबाग, बरा, शंकरपुर, ग्राम जेबरा, थर, सिगोरा, खेरिया, भयपुरा, ओढपुरा, रामपुरा, महाराजपुरा, सोजना, तालपुरा, तिघरा, कुलैथ, वीलपुरा, जिगसोली, मिलावली, बरौआ, पुरानी छावनी, सुसेरा, रूद्रपुरा, वकीलपुरा, लक्ष्मणपुरा, मोती झील  क्षेत्र में जनसंपर्क तथा चुनावी सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष मे वोट मांगेगें ।

कोई टिप्पणी नहीं: