कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिह के रोड़ शो मे उमड़ा जन सैलाब
ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 । कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह ने सोमवार को ग्वालियर ग्रामीण तथा डबरा विधान क्षेत्रो मे अनेक क्षेत्र में रोड़ शो किया । इस रोड़ शो के दौरान जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा । युवाओ में इसको लेकर बहुत उत्साह नजर आ रहा था ।
डबरा शहर में इस रोड-शो के दौरान अशोक सिंह का जगह-जगह नारो, पुष्पवर्षा, मिष्ठान वितरण करके स्वागत किया । इस दौरान डबरा के व्यापारी हो या आम जन हर कोई अपने प्रिय और सुख-दुख के साथी कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार का स्वागत करने को आतुर थे । श्री सिंह के इस रोड़ शो मे स्वागत के लिए पूरे डबरा कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया था और हर जगह तिरंगा झंडे ही नजर आ रहे थे । इसमें श्री सिंह के आगे कार्यकर्ता बैडंबाजो की धुनो पर नृत्य कर रहे थे । इस दौरान पूर्व सांसद सर्व श्री रामसेंवक सिंह बाबूजी, विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन सिंह राठौड़, अनरेस कैलासिया, रंगनाथ तिवारी, राजेंद्र कंदेले, आदि श्री ंसिंह के साथ थे ।
इस रोड़ शो का डबरा के प्रमुख मार्गो पर संजय गौतम, जयेद्रं ंसिह गुर्जर, राजा परमार, संजय मिश्रा, हरविंदर सिंह, हीरा अख्तरउद्दीन, लोकेंद्र ंसिह, संजय रावत, रवि रावत, मत्था खटीक, शैलू रावत, शिवराज रावत, बल्लू शाक्य, मनीष, कुलदीप ंसिंह, उमेश पचौरी, चंदन ंसिह राजावत, हेमंत मसरिया, सोनू माथुर, असलम खान, जीतू शिवहरे, जितेंद्र कोटे, अन्नू यादव, हेमंत चौबे, सूरज, राशिद खान, तथा अमजद खान के नेतृत्व मे युवाओ ने अलग-अलग स्थानो पर श्री सिंह का स्वागत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें