हरियाणा-पंजाब की तरह करूंगा ग्वालियर, क्षेत्र के गांवो का विकास : अशोक सिंह
ग्वालियर 13 अप्रैल 2009 । कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि ग्वालियर देश के केंद्रबिंदु में होने के बावजूद यहां के गांवो और कस्बो का विकास हरियाणा और पंजाब के गांवो की तरह नही हो पाया । यह कै0 माधवराव सिंधिया का स्वप्न था जो अभी तक पूरा नही हुआ । मेरा संकल्प है कि मै उनका यह सपना पूरा करने के लिए खूनकर एक-एक बूंद न्यौछावर करूंगा । इसके लिए आपकी ताकत जरूरी है और यह कांग्रेस को वोट देने से ही मिलेगी ।
श्री सिंह ने यह बात डबरा कस्बे मे आयोजित विशाल जनसभा तथा डबरा क्षेत्र के ग्राम बिलौआ, उदलपाड़ा, चिरपुरा, रफादपुरा, लखनपुरा, लदेरा, सूखा पठा, इकौना, जंगीपुरा, पुट्टी, भगेह, लखनौती, ऐंती, गिजुर्रा, मेहगांव, किटोरा, किरोल, देवगढ़, हथनौदा, सेमरी, सिसगांव, कुम्हरा, नाहटोली, शुक्लहारी, इकहरा, ऐंतीं, पिछोर, तथा जनकपुर में जनसंपर्क तथा ग्रामीणो के जन समूह को सम्बोधित करते हुए कही ।
डबरा से होगी कांग्रेस की हेट्रिक : श्रीमती इमरती देवी
डबरा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन ने कहा कि पहले लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावो में डबरा क्षेत्र के मतदाता कांग्रेस को समर्थन देकर जीत दिला चुके है और वे कांग्रेस की जीत की हेट्रिक कराने को तैयार है लेकिन उन्होने लोगो से आह्वान किया कि वे जीत का अंतर पचास हजार से दे ताकि सिर्फ डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह का लोकसभा मे जाना तय हो जाए ।
युवा कांग्रेस की जीत के सूत्रधार बनें : बाबूजी
पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबू जी ने कहा कि डबरा क्षेत्र के युवाओ ने सदैव कांग्रेस को जीत दिलाई है और इस बार भी लोकसभा चुनावो मे भी कांग्रेसय को ऐतिहासिक जीत दिलाने का सेहरा युवाओ के सिर बंधना है । उन्होने युवाओ से आह्वान किया कि वे इस जीत के सूत्रधार बनें तथा वे पूरी मेहनत से अधिक से अधिक मतो से कांग्रेस को जिताएं ।
इन सभाओ को वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौड़, अनरेश कैलासिया, रंगनाथ तिवारी, राजेंद्र कंदेले ने भी सम्बोधित किया । इन सभाओ में ग्रामीणो ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक ंसिह को वोट देने का संकल्प किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें