गुरुवार, 25 जून 2009

कनेरा अपहरण काण्‍ड के दस्यु गेंग लीडर पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित

कनेरा अपहरण काण्‍ड के दस्यु गेंग लीडर पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित

खेद सूचना

यह समाचार विलम्‍ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।

ग्वालियर 24 जून 09। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार एवं चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री एस के. झा द्वारा संयुक्त रूप से एक दस्यु गिरोह लीडर पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए गैंग के उन्मूलन हेतु तथा लगातार निगरानी रखनेकी दृष्टि से उसे टी- 36 पर सूचीबध्द किया गया है।

      पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्यु गिरोह लीडर राजनारायण पुत्र रामसनेही शर्मा निवासी सिमराई थाना खेरा राठौर जिला आगरा उ प्र. हाल सुच्चापुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड का है जो मुरैना एवं भिण्ड जिलों में एक सशक्त गिरोह के रूप में सक्रिय होकर हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराध घटित कर रहा है। इस दस्यु गिरोह लीडर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर एवं चंबल जोन द्वारा संयुक्त रूप से 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए गैंग के उन्मूलन हेतु तथा लगातार निगरानी रखने की दृष्टि से उसे टी-36 पर सूचीबध्द किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: