मंगलवार, 30 जून 2009

जिला सांख्यकीय कार्यालय द्वारा एक जुलाई से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जायेंगे

जिला सांख्यकीय कार्यालय द्वारा एक जुलाई से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जायेंगे

ग्वालियर 29 जून 09। संभागीय संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यकीय द्वारा अभिलेखों के आधार पर जो जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे थे उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए उक्त रिकार्ड संबंधित पंजीयन इकाई नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका डबरा को वापस किया जा रहा है। अब किसी भी स्थिति में एक जुलाई 09 से योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय ग्वालियर द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जायेगे।

       संभागीय संयुक्त संचालक ने रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्वालियर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका डबरा को जन्म - मृत्यु पंजीयन संबंधी अभिलेख 30 जून तक आवश्यक रूप से प्राप्त कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य करने के लिये लिखा है। अभिलेख प्राप्त न करने की दशा में इस कार्य में होने वाली जन असुविधा के लिये संबंधित उत्तरदायी होंगे। आयुक्त एवं मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) आर्थिक एवं सांख्यकी म प्र द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला कार्यालय में पूर्व वर्षों का अभिलेख पंजीयन इकाई नगर निगम ग्वालियर का वर्ष 1934 से वर्ष 1998 तक एवं नगर पालिका डबरा का वर्ष 1965 से वर्ष 2006 तक का जन्म मृत्यु पंजीयन संबंधी अभिलेख जो जिला सांख्यकी कार्यालय में उपलब्ध है उसे तत्काल प्रभाव से वापस कर सांख्यकी कार्यालय द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में जिला सांख्यकीय कार्यालय द्वारा एक जुलाई से कोई भी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: