बुधवार, 24 जून 2009

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 23.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार षर्मा के आदेषानुसार सिटीप्लानर विश्णु खरे के निर्देषन में मुरार स्थित सी.पी. कॉलोनी में दुर्गाप्रसाद बघेल नाम व्यक्ति के द्वारा निगम की बिना अनुमति के बाउण्ड्रीबॉल का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। स्थल पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को बंद कराया गया। पूर्व दिनांक 17.06.2009 को भी उक्त निर्माण कार्य को क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के क्षेत्राधिकारी किषोर कुमार, उपयंत्री मनीश यादव की निषानदेही में बंद कराया जा चुका था परंतु उक्त कार्य पुन: किया जा रहा था।
मदाखलत का दल गुरूद्वारा चौराहा, फूलबाग चौराहा, पड़ाव चौराहा, रेल्वे स्टेषन चौराहा, राजा मानसिंह प्रतिमा, होटल तानसेन चौराहा व सिटीसेन्टर चौराहे तक कपड़े के बैनर एवं विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।
मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, 70 चौराहा, सर्किट हाउस तक कपड़े के बैनर एवं क्यिोक्स निकलवाये गये। पड़ाव, स्टेषन बजरिया व गोले का मंदिर से आवारा मवेषी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में बंद करवाई गई।
मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुघर सिंह, ष्याम षर्मा, अजय सक्सैना व विजय माहौर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: