डब्लू. आर डी. द्वारा स्वर्णरेखा नाला पुर्नउध्दार
ग्वालियर 06 नवम्बर 09। स्वर्णरेखा नदी के पुनरूध्दार हेतु जन जागरण रैली का आयोजन 7 नवम्बर को प्रात: 7.30 से किया जायेगा। रैली में एन एन एस. के छात्र-छात्राओं के साथ नगर पालिका लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, डब्लयू आर डी. के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे।
जन जागरण रैली शहर में दो स्थान लक्ष्मीगंज पुल तथा हजीरा पुल से प्रात: 7.30 बजे प्रारंभ होगी। जोकि प्रात: 10 बजे बारादरी चौराहे पर आमसभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। रैली से पूर्व कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय श्री आर एस. बिसने, ए डी एम. श्री आर के. जैन तथा मुख्य अभियंता श्री एम डी. नारौलिया रैली को झण्डा दिखाकर रवाना करेंगे तथा समापन स्थल पर आमजन से स्वर्ण रेखा नाले को स्वच्छ बनाये रखने की अपील करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें