शनिवार, 7 नवंबर 2009

अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाये- श्री ढ़ाकवाला

अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाये- श्री ढ़ाकवाला

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 06 नवम्बर 09। पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त श्री जब्बार ढ़ाकवाला ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विशेष अभियान चलाकर पिछड़ा वर्ग के छात्रों को वितरित किये गये जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाये। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि शेष रहे सभी छात्रों को प्रमाण पत्र मिल जाये। इस संबंध में रिपोर्ट प्राचार्यों से ली जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्रों को प्रदाय सभी जाति प्रमाण पत्रों का शासकीय खर्चे पर लेमीनेशन कराया जाये। श्री ढ़ाककवाला ने ये निर्देश आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जन शिकायत निवारण विभाग के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

      बैठक में श्री ढ़ाकवाला ने निर्देश दिये कि क्रीमीलेयर की आय सीमा ढ़ाई लाख से बढ़ाकर अब साढ़े चार लाख कर दी गई है। अब पिछड़ा वर्ग के जिन छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय साढ़े चार लाख रूपये वार्षिक से कम है, वे छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे। उन्होंने 30 नवम्बर तक पात्र सभी छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण करने की हिदायत दी। साथ ही पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में विशेष सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने हिदायत दी कि छात्रवृत्ति के फार्म प्राचार्यों के माध्यम से भरवाये जायें। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूध्द पुलिस में मामला पंजीबध्द कराया जाये। श्री ढ़ाकवाला ने निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति का लाभ यदि अपात्र ले रहे हों तो अवगत कराया जाये, ताकि उनके विरूध्द समुचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि जो छात्र छात्रवृत्ति के लिये पात्र हैं, वे लाभ से वंचित नहीं रहने पायें। उन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का सत्यापन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रायवेट भवन में पिछड़े वर्ग के 5 छात्र एक साथ किराये से रह रहे हैं तो उन्हें छात्रावासी छात्रों की दर से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाये। उन्होंने छात्रों की सूची बेबसाइट पर डालने के भी निर्देश दिये।

      इसी प्रकार अल्प संख्यक छात्रों के संबंध में उन्होंने हिदायत दी कि  आगामी एक सप्ताह में अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाये। उन्होंन कहा कि प्रायवेट विद्यालय छात्रवृत्ति फार्म नहीं भेजते हैं तो उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाये। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को एन जी ओ. के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाये। लेकिन प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। जनशक्ति निवारण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जनशिकायत के प्रकरणों को बेवसाइट पर दर्ज कराया जाये। साथ ही प्रकरण में की गई कार्रवाई की ताजा स्थिति भी दर्ज की जाये। जो प्रकरण किसी कारण से निरस्त किये जाते हैं, तो निरस्ती का कारण भी बेवसाइट पर होना चाहिये। उन्होंने तय समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने की हिदायत भी दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: