रिटेल एफ.डी.आई. को मंजूरी मिली , अधिसूचना जारी हुयी
खुदरा एकल ब्रांड में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अधिसूचित किया गया
नई दिल्ली 11 जनवरी , वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग ने आज खुदरा में एकल ब्रांड में 100 प्रतिशत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के निर्णय को अधिसूचित कर दिया। केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और कपड़ा मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने खुदरा क्षेत्र एकल ब्रांड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति में उदारीकरण लाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। एकल ब्रांड में प्रत्यक्ष निवेश की स्वीकृति के बाद भारतीय बाजार में कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है।
मंत्री महोदय ने बताया कि 100 प्रतिशत तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को इस शर्त के साथ स्वीकृति दी गई है कि 51 प्रतिशत से अधिक के निवेश पर यह आवश्यक होगा कि विक्रय किए जाने वाले उत्पादों के कुल मूल्य का कम से कम 30 प्रतिशत उत्पाद भारतीय लघु उद्योगों/ग्राम और कुटीर उद्योगों, शिल्पियों और हस्तशिल्पियों से लिया जाएगा। इस कदम से जहां एक तरफ घरेलू निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर देश के स्थानीय लघु उद्योग के तकनीकी उन्नयन में भी मदद मिलेगी।
मंत्री महोदय ने बताया कि 100 प्रतिशत तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को इस शर्त के साथ स्वीकृति दी गई है कि 51 प्रतिशत से अधिक के निवेश पर यह आवश्यक होगा कि विक्रय किए जाने वाले उत्पादों के कुल मूल्य का कम से कम 30 प्रतिशत उत्पाद भारतीय लघु उद्योगों/ग्राम और कुटीर उद्योगों, शिल्पियों और हस्तशिल्पियों से लिया जाएगा। इस कदम से जहां एक तरफ घरेलू निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर देश के स्थानीय लघु उद्योग के तकनीकी उन्नयन में भी मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें