सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बस स्टेण्ड पहुँचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण और दिए निर्देश..

Posted: 21 Feb 2021 04:07 PM PST

सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियाँ न बैठें, सवारियों को लेकर चलने वाले वाहनों की फिटनेस भी चैक की जाए..आदेश पालन न करने वाले वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी


कैलाशवासी मा रा सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज

Posted: 21 Feb 2021 03:49 PM PST

 कैलाशवासी माधवराव सिंधिया व्यापार मेला को पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित करने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे मेला परिसर के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई है।

    संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मेले के आयोजन के संबंध में गठित समितियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही मेले को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से बैठक में दिशा-निर्देश निर्धारित किए जायेंगे। बैठक के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

ग्वालियर में लिंक हॉस्पिटल का शुभारंभ चिकित्सा क्षेत्र में मानवता की सेवा के असीमित अवसर- केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

Posted: 21 Feb 2021 03:47 PM PST

 केन्द्रीय मंत्री का फोटो जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर डाटाबेस सर्वर से जुड़ा और उपलब्ध न होने के कारण डाउनलोडेबल या एम्बेडेबल नहीं होने से तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध न होने से फोटो प्रकाशित नहीं किया जा सका , इसका हमें खेद है 

चिकित्सा के क्षेत्र में ग्वालियर में एक नया अध्याय जुड़ गया है। यहां शिवपुरी लिंक रोड पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लिंक हॉस्पिटल की आज से शुरुआत हो गई। जाने-माने चिकित्सक डॉ समीर गुप्ता इस अस्पताल में डायरेक्टर की हैसियत से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को लिंक हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद श्री विवेक शेजवलकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बेहतर तो ये हो कि लोग  को अस्पताल जाने की जरूरत ही ना पड़े लेकिन अगर ऐसा होता है तो चिकित्सा संस्थानों की कोशिश होनी चाहिए कि वे मरीजों के साथ अभिभावक जैसा व्यवहार करें। इस अवसर पर उन्होंने उद्योगपति टाटा का जिक्र करते हुए कहा उनके द्वारा संचालित अस्पतालों में व्यापार के साथ-साथ चैरिटी का भी भाव है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा चिकित्सा क्षेत्र ऐसा पेशा है जहां चिकित्सक मरीजों की सेवा कर धन लाभ और आदर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा इमानदारी से सेवा करते हुए चिकित्सक ऐसा सम्मान प्राप्त कर सकता है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर ग्वालियर के डॉ पुरोहित और सतना के डॉक्टर यादव का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री ने बताया सतना के डॉक्टर यादव का इतना सम्मान था कि जब उनका ट्रांसफर सतना से अन्य जगह हो गया तो सतना के लोगों ने सतना बंद कर अपना विरोध जताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा यूं तो सेवा के कई क्षेत्र हैं लेकिन चिकित्सा क्षेत्र ऐसा है जहां सेवा भाव की अधिक जरूरत है और लोग भी चिकित्सक से काफी आशा रखते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा लिंक हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में ग्वालियर के लिए एक बड़ी सौगात है। इसका लाभ न सिर्फ ग्वालियर के लोगों को बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को भी मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा लिंक हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यह ग्वालियर में चिकित्सा सुविधाओं मैं कमियों को दूर करने में कारगर साबित होगा।
ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर ने इस अवसर पर लिंक हॉस्पिटल प्रबंधन को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा अस्पताल ग्वालियर और आसपास के जिलों के  मरीजों के लिए लाभप्रद साबित होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्व सुविधा युक्त लिंक हॉस्पिटल परिसर का भी निरीक्षण किया।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

Posted: 21 Feb 2021 03:45 PM PST

 केन्द्रीय मंत्री का फोटो जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर डाटाबेस सर्वर से जुड़ा और उपलब्ध न होने के कारण डाउनलोडेबल या एम्बेडेबल नहीं होने से तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध न होने से फोटो प्रकाशित नहीं किया जा सका , इसका हमें खेद है 

सिकरवार मेडिकोज एंड मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक द्वारा आयोजित निशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को थाटीपुर स्थित सी ब्लॉक के सामने फीता काटकर उद्घाटन किया।
    केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल ग्वालियर बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगीं। इस प्रकार के प्रयास और भी किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बेहतर कार्य के लिये संचालकगणों को बधाई दी।
    सिकरवार मेडिकोज एण्ड मल्टी स्पेशलिटी के संचालक श्री नरेंद्र सिकरवार ने बताया कि सिकरवार मेडिकोज एंड मल्टी स्पेशलिटी में  एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई जिसमें डाँ देवेंद्र आर्या एम डी मेडीसिन, डाँ मधु अरोरा, राजेश सिंह आर्थोपेडिक सर्जन, स्नेहा सिंह, ई एन  टी,डाँ आशीष चौहान कार्डियोलोजी, डाँ स्नेहा सिंह  नाक कान गला विशेषज्ञ डाँ स्वाती प्रजापतिनेत्र रोग विशेषज्ञ डाँ अतर सिह  आदि  सभी डॉक्टर मौजूद रहें, साथ ही हर माह निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही रामराजा पैथकाइंड सेटर भास्कर पैथौलोजी द्वारा शुगर, कोलेस्टेरॉल थायरायड आदि का निःशुल्क परीक्षण किया गया ।

ग्वालियर मेले से इतर , पुराने वाहनों पर मोटरयान कर में छूट का लाभ 31 मार्च तक

Posted: 21 Feb 2021 03:35 PM PST

 मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा मोटरयान कर एवं शास्ति के भुगतान के संबंध में छूट प्रदान की गई थी। उक्त समय सीमा को बढाकर 31 मार्च 2021 तक की वृद्धि कर दी गई है। पूर्व में वाहनों पर बकाया मोटरयान कर का एक मुश्त भुगतान करने पर अधिसूचना की तारीख से पांच वर्ष तक पुराने वाहनों पर 20 प्रतिशत, पांच वर्ष से अधिक किंतु 10 वर्ष से अनाधिक पुराने वाहनों पर 40 प्रतिशत, 10 वर्ष से अधिक किंतु 15 वर्ष से अनाधिक पुराने वाहनों पर 50 प्रतिशत एवं 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों पर 70 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीयन दिनांक से 20 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके पथ भ्रष्ट यानों पर एक मुश्त बकाया जमा करने एवं वाहन का पंजीयन निरस्त कराने की शर्त पर 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उक्त छूट की समय-सीमा 31 मार्च 2021 तक वैध तथा प्रभावशाली रहेगी। जिन वाहनों पर पूर्व का मोटरयान कर एवं शास्ति बकाया है वे कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क कर शासन द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

3 बार छपी खबर पिछले 3 महीने में , मगर कब नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक, वह तारीख अभी तक नहीं आई

Posted: 21 Feb 2021 03:33 PM PST

 नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे।

अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही की जाएगी। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाएगी तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित की जाएगी। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: