गुरुवार, 20 नवंबर 2008

बृहद लोक अदालत 30 नवम्बर को दतिया में

बृहद लोक अदालत 30 नवम्बर को दतिया में

दतिया 20 नवम्बर 08। आपसी सुलह समझौते के आधार पर न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के लिये वृहद लोक अदालत का आयोजन 30 नवम्बर को जिला न्यायालय परिसर दतिया में किया जायेगा। लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वावधान में होगा।

       जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषभ कुमार जैन के मार्ग दर्शन में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत के लिये विशेष न्यायाधीश श्री व्ही के. जैन को समन्वयक बनाया गया है। इसमें न्यायालयो में विचाराधीन राजीनामा योग्य मामलों के निराकरण के लिये संबंधित पक्षकारों को विशेष वाहक से सूचना पत्र भेजे गये हैं। लोक अदालत में दतिया, भाण्डेर एवं सेंवढ़ा क्षेत्र के प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की सहमति के आधार पर किया जायेगा। इन प्रकरणों में दीवानी, फौजदारी, दुर्घटना क्लेम, विद्युत चोरी, निगोसियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट तथा अन्य विधिक प्रकरण शामिल हैं। जिन पक्षकारों को सूचना पत्र नहीं मिले हैं और अपने प्रकरणो का निराकरण आपसी सहमति व समझौते के आधार पर कराना चाहते है वे संबंधित न्यायालय एवं अभिभाषक से सम्पर्क करें। निराकृत प्रकरण में पक्षकार द्वारा न्यायालय में जमा की गई कोर्ट फीस वापस की जायेगी। पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ लें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: