बुधवार, 26 नवंबर 2008

मतदान सामग्री का वितरण शुरू ई व्ही एम. लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल जेड ओ देंगे ओ के. रिपोर्ट

मतदान सामग्री का वितरण शुरू ई व्ही एम. लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल जेड ओ देंगे ओ के. रिपोर्ट

ग्वालियर 25 नवम्बर 08। जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिये मतदान सामग्री का वितरण सोमवार से शुरू हो गया है। 26 नवम्बर को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही एम.) एवं चिन्हित प्रतियां प्रदान कर मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा। सभी जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के सभी मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुंच गये हैं। साथ ही इसकी ओ के. रिपोर्ट भी दूरभाष के माध्यम से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं कण्ट्रोल रूम को देंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी जोनल अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र के मतदान दलों ने चेकलिस्ट के आधार पर सम्पूर्ण मतदान सामग्री प्राप्त कर ली है।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुंल एक हजार 96 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 192 मतदान केन्द्र, ग्वालियर 186, ग्वालियर पूर्व में 167, ग्वालियर दक्षिण में 159, भितरवार में 204, एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) में 188 मतदान केन्द्र हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: