रविवार, 30 नवंबर 2008

5 प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

5 प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

ग्वालियर 29 नवम्बर 08। रिटर्निंग अधिकारी 16 ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र द्वारा 5 व्यक्तियों को व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिए है कि वह तत्काल अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें। जिन प्रत्याशियों को सूचना पत्र जारी किए गए है उनमें विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व के श्री मुन्नालाल गोयल, श्री बृजेश शर्मा, श्री रामवली, श्री सूरज सिंह एवं श्री परशुराम के नाम सम्मिलित है।

       सूचना पत्र में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक व्यय लेखा प्रस्तुत न करना एक बड़ी विफलता माना जायेगा तथा सम्बन्धित प्रत्याशी के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-1 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। प्रत्याशियों को तीन दिन के अन्दर व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: