शनिवार, 22 नवंबर 2008

मदाखलत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से बैनर झंडे एवं पोस्टर हटाये गये

मदाखलत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से बैनर झंडे एवं पोस्टर हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 20.11.08 - उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन अनुसार मदाखलत अमले द्वारा आज क्षेत्र क्र 3 वार्ड क्र. 12 रसूलाबाद से 1 वोर्ड व 4 स्थानों से झण्डियों हटवाई गई चार शहर के नाके से एक फ्लैक्स एक बैनर निकाले गये राजा मण्डी वार्ड क्र. 9 से 8 बैनर व 8 स्थानो से झण्डी निकालवायी गई । रानी पुरा चार शहर का नाका से 3 बैनर 3 बोर्ड तथा 11 स्थानों से झण्डी निकलवायी गई । सागर ताल से 1 वोर्ड इन्द्रा नगर से एक बैनर हटाया गया रसूलाबाद से एक वोर्ड चार स्थानों से झण्डिया क्षेत्र क्रं न्यू कॉलोनी नं. 2 से 4 बैनर तथा झण्डिया ं लक्ष्मी बाई कॉलोनी से एक फ्लैक्स एक वोर्ड क्षे क्र. 3 से एक वैनर 10 झण्डे मोतीझील तिराह से होर्डिग तथा एक फ्लैक्स निकलवाये गये । ए.बी. रोड से 7 बैनर व झण्डे क्षेत्र क्र. 17 में नागदेव मंदिर खासगी बाजार दर्जी ओली से 10 झण्डे 9 बैनर निकलवाये गये । क्षेत्र क्र्र. 15 मे गेडे वाली सडक हनुमान चौराहा से 5 बैनर 9 झण्डे निकलवाये गये । क्षे. क्र. 6 इन्द्रानगर कुम्हर पुरा शिवनगर से 10 बैनर 15 झण्डे बैक कालोनी इन्द्रमणी नगर गोवर्धन कॉलोनी से 18 झण्डे 5 बैनर क्षेत्र क्र. 8 बंशीपुरा तिकोनिया से दुर्गा कॉलोनी से 30 झण्डे 6 बैनर निकाले गये ।

       आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल चौहान सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: