विश्राम गृह के लिये नियम निर्धारित
ग्वालियर, 19 नवम्बर 08 / कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह आवंटन के लिये नये मापदण्ड तय किये हैं । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों के लिये विश्राम गृह आवंटित करने के लिये राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह का निर्धारित किराया लोक निर्माण विभाग को देना होगा और यह किराया चुनाव खर्च में शामिल होगा । स्टार प्रचारकों के आगमन की सूचना एवं आवेदन पत्र अपर कलेक्टर को देना होगा । विश्राम गृह में प्रेसवार्ता, चुनावी बैठक, आदि पर रोक रहेगी तथा विश्राम गृह का आवंटन रिक्त होने पर ''पहले आयो-पहले पाओ'' के आधार पर किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें