शनिवार, 22 नवंबर 2008

तीन प्रत्याशियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

तीन प्रत्याशियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

ग्वालियर, 21 नवम्बर 08/ रिटर्निंग आफीसर श्री वेदप्रकाश ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के तीन प्रत्याशियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का पालन नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है ।

       विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के रिटर्निंग आफीसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, श्री संजय शुक्ला एवं श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा में समाचार पत्रों में प्रकाशित राजनैतिक प्रचार दर्शाने वाले विज्ञापन शामिल नहीं किये गये हैं । प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत 9 नवम्बर से 20 नवम्बर तक की अवधि के दिन प्रतिदिन व्यय लेखा के परीक्षण में पाया गया है कि ग्वालियर से प्रकाशित दो समाचार पत्रों में उपलब्धियों व राजनैतिक प्रचार दर्शाने वाले विज्ञापन नियमित रूप से प्रकाशित किये जा रहे है । इनका सामान्य विज्ञापन दरों पर आधारित व्यय श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर का छ: लाख 31 हजार 920 रूपये, श्री संजय शुक्ला का तीन लाख 46 हजार 300 रूपये तथा श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पाँच लाख 99 हजार 700 रूपये आता है, जिसे इन उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा में सम्मिलित नहीं किया गया है । इस संबंध में संबंधितों को सूचित किया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 (1) का पालन न करना भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। साथ ही निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है । अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजा जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: