गुरुवार, 27 नवंबर 2008

विभिन्न स्थानों से झण्डी एवं बैनर निकलवाये गये समस्त मतदान केन्द्रों पर पानी पिलाने हेतु कर्मचारी तैनात किये

विभिन्न स्थानों से झण्डी एवं बैनर निकलवाये गये समस्त मतदान केन्द्रों पर पानी पिलाने हेतु कर्मचारी तैनात किये

 

ग्वालियर दिनांक 26 नवम्बर 2008:   मदाखलत विभाग के दस्ते ने द्वारा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 में सागरताल रोड, बहोड़ापुर, आनंद नगर रोड, बरा गांव आदि क्षेत्रों से 15 राजनैतिक बैनर एवं झण्डे निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 15 से जीवाजीगंज, लक्ष्मीगंज एवं क्षेत्र क्र. 16 शांतीनगर, माधव महाविद्यालय, ए.बी.रोड तथा क्षेत्र क्र. 17, लाला का बाजार, क्षेत्र क्र. 18 माधवगंज थाना रोड, लक्कड़खाना रॉक्सी पुल, के.आर.जी. कॉलेज, अवाड़पुरा, गुढ़ी गुढ़ा का नाका, सिकंदर कम्पू आदि क्षेत्रों से बैनर झण्डी आदि निकलवाने का कार्य कराया गया। इसी क्रम में क्षेत्र क्र. 4, क्षेत्र क्र. 10 के गांधी नगर, इंटक कार्यालय, प्रसाद नगर, शर्मा फार्म रोड आदि क्षेत्रों से झण्डे, पोस्टर बैनर आदि हटवाये गये।

       नगर निगम द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल पिलाने हेतु नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किये जा चुके हैं। ये कर्मचारी प्रात: 7.00 बजे मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदान कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को पानी पिलाने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही सभी मतदान केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं, लगभग अनेक स्थानों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य सम्पन्न किये जा चुके हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: