मंगलवार, 25 नवंबर 2008

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी, बैनर हटाये गये

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी, बैनर हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 24.11.08- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में मदाखलत दस्ता द्वारा आज क्षेत्र क्र. 6 इन्द्रानगर कुबेर आश्रम नितिननगर से 20 बेनर, 25 झंडे राजनैतिक निकाले गये । क्षेत्र क्र.7 दुल्लपुर, न्यू विवेक नगर, हनुमान नगर, शंकरपुरी आदि क्षेत्र से पीछे से 51 बैनर निकाले गये। क्षेत्र क्र. 8 के अंतर्गत धर्मवीर पेट्रोलपम्प से बैनर 8 जगह से व झण्डी तीन जगह से बी.एस.पी. के हटाये गये। क्षेत्र क्र. 9 के अंतर्गत सदर बाजार, चिक संतर, सौदागर संतर से 2 बैनर हटवाये गये।

       क्षेत्र क्र. 2 फोर्ट रोड से 2 बैनर, क्षेत्र क्र.3 अंतर्गत रसूलाबाद, श्रीकृष्ण नगर, लाईन न.11 रोड से 9 बैनर, 2 फ्लेक्स, गोसपुरा न.1 से 2 बैनर 3 स्थान से झण्डियां हटवायी गई। रेतीफाटक 2 जगह से झण्डियां, 1 बैनर तथा नूरगंज, गुदड़ी से 29 बैनर 2 फ्लेक्स, 10 बोर्ड 23 स्थानों से झण्डियां हटवायी गई।

       क्षेत्र क्र. 1 के अंतर्गत मस्तानबाबा रोड, आनंद नगर चौराहा, रामाजी का पुरा से 7 बैनर 15 झण्डे, 3 फ्लेक्स राजनैतिक दलों के निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 16 अंतर्गत गणेशमंदिर, जनकपुरी, राजा गैस गोदाम, शंकर कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी 5 बैनर, 40 झण्डे निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 18 अंतर्गत माधौगंज मैन रोड, क्षेत्र क्र.19 अवाड़पुरा में पोलिंग बूथ से लेकर तिकोनियां पार्क तक 5 बैनर, 7 झण्डे निकलवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: