शुक्रवार, 28 नवंबर 2008

ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न लगभग 55 प्रतिशत मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2008

ग्वालियर जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न लगभग 55 प्रतिशत मतदान

ग्वालियर 27 नवम्बर 08। जिले के सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 54.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 57.56 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 49.86 रहा। प्रारंभिक आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक मतदान जिले के डबरा (अजा) विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में करीबन 55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में लगभग साढ़े 53 प्रतिशत, 16 ग्वालियर पूर्व में करीबन 54.60 प्रतिशत, 17 ग्वालियर दक्षिण में लगभग 52 प्रतिशत, 18 भितरवार में लगभग 54.5 प्रतिशत एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में तकरीबन 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

       जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी सतत रूप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार एवं डबरा(अजा) के रिटर्निंग अधिकारी क्रमश: श्री विनोद शर्मा, वेदप्रकाश, आर के जैन, राजेश बाथम, शिवराज सिंह वर्मा एवं श्री अनिल व्यास भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 48 जोलन अधिकारी, संबधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मतदान केन्द्रों के सतत संपर्क में रहे। 

 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने माना आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए जिलेवासियों, राजनैतिक दलों, सभी अभ्यर्थियों व मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सुरक्षा प्रबंध में लगे पुलिस बल एवं मीडिया के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया है। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि सभी के सहयोग से ही राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य को सफलता के सोपान तक पहुंचाया जा सका है।

 

समय के साथ बढ़ी मतदान की गति

       पिछले दिनों के मुकाबले मतदान दिवस की सुबह काफी सर्द थी। लेकिन इसकी परवाह किये बिना कई मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू होते ही मतदाता अपना मत दर्ज कराने पहुंचे। हालांकि शुरूआती पहले घंटे में मतदान की गति थोड़ी सुस्त रही लेकिन समय के साथ मतदान की रफ्तार भी बढ़ती गई।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के शुरूआती घंटे अर्थात प्रात: 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 5.77 प्रतिशत, प्रात:11 बजे करीबन 17.48 प्रतिशत, दोपहर एक बजे 31.69 प्रतिशत एवं अपरान्ह 3 बजे तक लगभग 43.76 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार  का प्रयोग कर चुके थे। 5 बजे तक लगभग 54.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोड डाले।

 

जब पैरों की नि:शक्तता बौनी साबित हुई लोकतंत्र की आस्था के सामने

       आम चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद होते हैं। भारतीय समाज की लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था इसे दिनोंदिन और मजबूती व सुदृढता प्रदान कर रही है। इसकी कई नजीरें आज ग्वालियर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिखाई दीं। बीमारी, स्थाई नि:शक्तता अथवा बुढ़ापे के कारण चलने में असमर्थ जिले के कई मतदाताओं ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर वोट डालने की अपनी हसरत पूरी की और लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट आस्था को भी प्रकट किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम कुलैथ के निवासी नवल सिंह छ:माह पूर्व सड़क दुर्घटरना में आई चोट की वजह से चलने में काफी दिक्कत महसूस करते हैं। उन्हें चलने में काफी दर्द भी होता है, लेकिन यह दर्द उन्हें वोट डालने से नहीं रोक पाया और वे लाठी के सहारे वोट डालने आये। इसी मतदान केन्द्र पर करीबन 70 वर्षीय श्रीमती भूरी बाई अपनी बहू के कंधे का सहारा लेकर मतदान केन्द्र पहुंची और ई व्ही एम का बटन दबाकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। इसी तरह लकवे की मार से चलने में असमर्थ 50 वर्षीय श्रीमती प्रकाशी बघेल अपने परिजन की गोद में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के अन्तर्गत भगवत सहाय कालेज में बनाये गये मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंची।

 

कोई टिप्पणी नहीं: