गुरुवार, 20 नवंबर 2008

कौमी एकता सप्ताह आज से 25 नवम्बर तक

कौमी एकता सप्ताह आज से 25 नवम्बर तक

ग्वालियर 18 नवम्बर 08 राज्य शासन इस वर्ष भी 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह के आयोजन करेगा । बुधवार 19 नवम्बर को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई जावेगी ।

       विधानसभा निर्वाचन 2008 की प्रक्रिया अन्तर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप ''कौमी एकता दिवस'' का आयोजन अब शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सहायता से ही संपन्न किया जावेगा । शासन ने अपने निर्देशों में कौमी एकता सप्ताह के आयोजन में राजनैतिक पदाधिकारियों एवं राजनैतिक भाषण आदि से पूरी तरह परहेज करने तथा आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी है ।

राष्ठ्रीय अखण्डता की शपथ

       ''मै सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूँ कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूँगा ''

       ''मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूँगा तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता रहूँगा ।''

 

कोई टिप्पणी नहीं: