विभिन्न स्थानों से झण्डी एवं वैनर निकलवाये गये
ग्वालियर दिनांक 18 नवम्बर 2008: मदाखलत विभाग के दस्ते द्वारा क्षेत्र क्र. 15 अंतर्गत ए.बी. रोड से समानता दल का फ्लेक्स एवं जागृति नगर से मकान से एक कांग्रेस, एक बहुजन पार्टी का फ्लेक्स निकलवाया गया। दलों के पताका निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 16 अंतर्गत बाई साहब की परेड से 2 बैनर, 4 झण्डे भारतीय जनता पार्टी के निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 16 में कम्बल केन्द्र से 7 बैनर, भारतीय जनता पार्टी गोल पहाड़ियाबिजलीघर रोड से, एक समानता दल फ्लेक्स, बी.एस.पी. एवं भाजपा के 3 बैनर, गोल पहाड़िया तारागंज से 4 झण्उे, 4 बैनर, बी.एस.पी. पार्टी के निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 17 अंतर्गत खासगी बाजार, चावड़ी बाजार आदि क्षेत्रों से 10 बैनर तथा 5 पोस्अर कांग्रेस के निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 18 अंतर्गत लक्कड़खाना रोड, माधौगंज, लाला का बाजार आदि क्षेत्र से 4 बी.एस.पी., 3 कांग्रेस, 4 बी.जे.पी के बैनर निकलवाये गये एवं राजनैतिक पताका निकलवाई गई। क्षेत्र क्र. 19 अंतर्गत आपागंज, हैदरगंज से 3 बी.जे.पी., 3 बहुजन समाज पार्टी के बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र. 1 अंतर्गत बहोड़ापुर प्याऊ के पास, गरगज कॉलोनी मकान से, आनंद नगर से 7 बैनर बी.एस.पी., 5 झण्डे, मस्तान बाबा दरगाह के सामने बहोड़ापुर से 4 बैनर बी.एस.पी. जनशक्ति पार्टी का बैनर निकलवाया गया।
क्षेत्र क्र. 6 इन्द्रानगर, कुम्हरपुरा, सारिका नगर से 4 बैनर एवं 8 जगह से झण्डियां निकलवायीं गई। क्षेत्र क्र. 7 कबीर कॉलोनी, शिवनगर, टाल रोड, अशोक कॉलोनी से झण्डियां हटाई गई।
क्षेत्र क्र. 3 से 7 बैनर, 10 स्थानों से झण्डियां हटाई गई। रानीपुरा से 12 झण्डे एवं लाईन न. 8 से 6 बैनर, 31 बोर्ड भवनों से निकलवाये गये। 2 बैनर सेवानगर, 1 बैनर रमटापुरा से हटवाया गया एवं राजनैतिक दलों की झण्डियों को निकलवाया गया।
कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें