प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान दल हुए तैयार द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर, 19 नवम्बर 08/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी है । पीठासीन अधिकारी सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संचालित कर सकें इसके लिए वे निर्वाचन आयोग व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये गये अनुदेशों, निर्देशों और मतदान संबंधी विधि व प्रक्रिया को बारीकी से समझ लें । मतदान प्रक्रिया से जुड़ी ऐसी ही तमाम बातें आज जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये पीठासीन अधिकारियों को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में बताई गईं ।
यहाँ कमला राजा कन्या महा विद्यालय में आयोजित हुए प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों से यह भी कहा गया कि वे मतदान समाप्ति तक न केवल सजग रहें अपितु मतदान अधिकारियों को उचित मार्ग दर्शन भी देते रहें । प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी क्रमांक-एक,दो व तीन को भी हिदायत दी गई कि वे पीठासीन अधिकारी के निर्देशों का पालन करें और सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न करायें । द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन करीबन दो हजार 800 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया । ज्ञातव्य रहे पहले दिन करीबन इतने ही कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया था । इस प्रकार जिले के सभी 1096 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर तैयार हो गये हैं। इनके अलावा 20 प्रतिशत मतदान दल रिजर्व भी रखे जायेंगे ।
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) संचालन समेत मतदान केन्द्र में और इसके आसपास निर्वाचन विधि लागू करने की प्रक्रिया, मतदाता द्वारा मतदान की गोपनीयता बनाये रखना, मतदान सामग्री की सूची व पीठासीन अधिकारी की घोषणा के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही मतों का लेखा तैयार करने की प्रक्रिया समेत सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री वेद प्रकाश ने समस्त व्यवस्थाओं को अंजाम दिलाया अधीक्षक भू अभिलेख श्री योगेन्द्र तिवारी व श्री अनिल वनवारिया सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे।
कर्मचारियों ने डाले डाक मत पत्र
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर भी प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित किया गया था । इस फेसलिटेशन सेंटर का लाभ उठाकर कुल 2425 कर्मचारियों ने मताधिकार का उपयोग किया । इनमें से 1227 कर्मचारियों ने बीते रोज डॉक मत पत्र डाले थे । इस कार्य के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 134, ग्वालियर में 431, ग्वालियर पूर्व में 466, ग्वालियर दक्षिण में 448, भितरवार में 415 एवं डबरा (अ.जा.) में 531 कर्मचारियों ने डाक मत पत्रों का उपयोग किया है ।
मोकपोल अवश्य करायें
सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान अभिकर्ताओं (पोलिंग एजेण्ट) की मौजूदगी में मोकपोल (दिखावटी मतदान) आयोजित कर मतदान मशीन से वोट डालने की जानकारी अवश्य दें । साथ ही पोलिंग ऐजेण्ट को इस बारे में भी संतुष्ट करें कि मतदान मशीन एकदम चालू हालत में है और मशीन में पहले से कोई भी मत रिकार्ड नहीं किए गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें